Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 25, 2025, 10:57 AM (IST)
OPPO A6x अपनी लॉन्चिंग को लेकर खबरों में बना हुआ है। इस डिवाइस को OPPO A5x का अपडेटेड मॉडल माना जा रहा है। इस अपकमिंग मोबाइल फोन के स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो चुके हैं। हालांकि, कंपनी ने अभी तक ए6एक्स की लॉन्चिंग, फीचर या फिर प्राइसिंग को लेकर किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है। और पढें: 7500mAh बैटरी और 200MP कैमरा वाले OPPO फोन पर 11,000 का बड़ा Discount, यहां से लपकें धमाल Deal
टिप्सटर अभिषेक यादव की मानें, तो OPPO A6x में 6.75 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होगा, जिससे यूजर्स को स्मूथ टक एक्सपीरियंस मिलेगा। इस फोन में 6500mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है, जो फास्ट चार्जिंग से लैस होगी। और पढें: Oppo Find X9 Pro को 11,000 रुपये सस्ता खरीदने का मौका, मिलेंगे 200MP कैमरा और 7500mAh बैटरी जैसे फीचर्स
डायमेंशन की बात करें, तो स्मार्टफोन की थिकनेस यानी मोटाई 8.58mm हो सकती है। इसका वजन 212 ग्राम के आसपास हो सकता है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फंक्शन मिलने की संभावना है।
लीक के अनुसार, ओप्पो के अपकमिंग मोबाइल फोन में MediaTek की Dimensity 6300 चिप दी जा सकती है। वहीं, यह स्मार्टफोन Android 15 बेस्ड ColorOS 15 पर काम करेगा।
फोटोग्राफी के लिए ओप्पो के नए स्मार्टफोन में 13एमपी के साथ VGA सेंसर मिल सकता है, जबकि सेल्फी के लिए डिवाइस के फ्रंट में 5एमपी का कैमरा दिए जाने की संभावना है। इसके अलावा, फोन में वाई-फाई, जीपीएस, सिम कार्ड स्लॉट, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसी कनेक्टिविटी के साथ IP64 की रेटिंग मिलेगी।
स्मार्टफोन मेकर ओप्पो ने इस साल मई में OPPO A5x को भारतीय बाजार में उतारा था। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 11,499 रुपये है। इस फोन में 6.67 इंच का HD+ डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 1604 x 720 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स है।
इस स्मार्टफोन में ARM Mali-G57 MC2@1072MHz GPU के साथ MediaTek Dimensity 6300 चिप दी गई है। इसमें 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जिसे आप 1TB तक बढ़ा सकते हैं। फोटो कैप्चर करने के लिए बैक में 32MP का कैमरा मिलता है। फ्रंट में 5MP का कैमरा दिया गया है।