
OnePlus का पहला फोल्डेबल फोन OnePlus Open पिछले काफी समय से चर्चा में बना हुआ है। लीक रिपोर्ट्स में फोन की कई जानकारी सामने आ गई है। हालिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी द्वारा डिस्प्ले पैनल में बदलाव के कारण वनप्लस ओपन की लॉन्चिंग में देरी हो सकती है। अब लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में फोन की भारतीय कीमत का खुलासा हो गया है। आइये, वनप्लस के अपकमिंग स्मार्टफोन के खास स्पेसिफिकेशन और कीमत जानते हैं।
Tipster Yogesh Brar ने OnePlus Open की कीमत लीक की है। इसके अनुसार, फोन की कीमत लेटेस्ट Samsung Galaxy Z Fold 5 से कम होगी। हालांकि, Galaxy Z Fold 4 से ज्यादा होगी। यदि यह लीक कीमत सही हुई तो वनप्लस अपने पहले फोल्डेबल फोन की कीमत के आधार पर अन्य कंपनियों की कीमत से साथ कॉम्पिटिशन नहीं करेगा।
टिप्स्टर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर (X) अकाउंट से ट्वीट करके फोन की कीमत का खुलासा किया है। ट्वीट के मुताबिक, OnePlus Open को भारत में 1.2 लाख रुपये के भीतर लॉन्च किया जाएगा।
Out of all brands, OnePlus has the strongest lineup this year
– Nord CE 3 Lite : Under ₹20k
– Nord CE 3 : Under ₹30k
– Nord 3 : Under ₹40k
– OnePlus 11R : Under ₹50k
– OnePlus 11 : Under ₹60k
– OnePlus Open : Under ₹1.2L
— Yogesh Brar (@heyitsyogesh) August 7, 2023
OnePlus Open स्मार्टफोन 29 अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, लॉन्च को कुछ समय के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है, क्योंकि वनप्लस को बीओई से अपने OLED पैनल को आउटसोर्स करने में कुछ क्वालिटी संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ा रहा है। वनप्लस ने अपने पहले फोल्डेबल के लिए डिस्प्ले पैनल खरीदने के लिए सैमसंग पर स्विच करने का फैसला किया है।
फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 7.8 इंच का 2k रेजलूशन डिस्प्ले मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा, फोन में 6.3 इंच का बाहरी डिस्प्ले मिल सकता है। फोन का बैक पैन लेदर फिनिश के साथ आएगा। लेटेस्ट लीक रेंडर्स से पता चला है कि इस अपकमिंग फोल्डेबल फोन का डिजाइन Oppo Find N2 के समान होगा।
कंपनी इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दे सकती है। इसमें 16GB तक RAM मिलने की उम्मीद है। फोन के इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट दिया जाएगा।
पिछली लीक के मुताबिक, फोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा, हैंडसेट 48MP के वाइड एंगल सेंसर मिल सकता है। रेंडर्स में कैमरा मॉड्यूल में एक पेरीस्कोप लेंस भी लगा दिखाई दे रहा है। फोन में 4800mAh की बैटरी मिल सकती है। यह 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language