comscore

OnePlus Nord CE4 Lite 5G फोन 50MP कैमरा के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत

OnePlus Nord CE4 Lite 5G फोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह फोन 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी के साथ पेश किया गया है। यहां जानें फोन की कीमत और उपलब्धता से जुड़ी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Jun 24, 2024, 07:14 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • OnePlus Nord CE4 Lite 5G फोन भारत में लॉन्च
  • फोन Snapdragon 695 प्रोसेसर से है लैस
  • फोन में मिलेगा 50MP कैमरा
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OnePlus Nord CE4 Lite 5G स्मार्टफोन फाइनली भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट बजट रेंज का फोन है। फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 695 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5500mAh की है। आइए जानते हैं फोन की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स। news और पढें: Vivo V60e 5G यहां हुआ 3400 रुपये सस्ता, मिलेंगे 200MP कैमरा और 6500mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर्स

OnePlus Nord CE4 Lite 5G Price in India

कंपनी ने OnePlus Nord CE4 Lite 5G फोन को दो वेरिएंट्स में पेश किया है। फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 19,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। इसका 8GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल 22,999 रुपये में आया है। फोन की सेल Amazon पर 27 जून दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। news और पढें: 6800mAh बैटरी, Snapdragon 8s Gen 3 चिप और 50MP कैमरे वाले Oneplus Nord 5 की गिरी कीमत, यहां मिल रही तगड़ी छूट

लॉन्च ऑफर की बात करें, तो फोन पर ICICI बैंक कार्ड के जरिए 1000 रुपये का ऑफ मिलेगा। फोन में तीन कलर ऑप्शन पेश किए गए हैं, जिसमें Mega Blue, Super Silver और Ultra Orange कलर ऑप्शन शामिल हैं।

OnePlus Nord CE4 Lite 5G Specifications

-6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले

-Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर

-8GB RAM व 256GB तक की स्टोरेज

-50MP का Sony LYTIA प्राइमरी कैमरा

-5500mAh बैटरी

-80W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट

OnePlus Nord CE4 Lite 5G फोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले में 2100 nits की मैक्सिमम ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ फोन में 8GB RAM व 256GB तक की स्टोरेज मिलती है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस कैमरा सेटअप में 50MP का Sony LYTIA प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ OIS सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, फोन में 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5500mAh की है, जिसके साथ 80W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।