02 Sep, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

OnePlus Nord CE 4 भारत में अगले महीने होगा लॉन्च, डेट हुई कंफर्म

OnePlus Nord CE 4 फोन की लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह फोन भारत में अगले महीने दस्तक देगा। लॉन्च से पहले फोन Amazon India पर लिस्ट हो चुका है, जिसके जरिए इसके कई प्रमुख स्पेसिफिकेशन और डिजाइन रिवील हो गए हैं।

Published By: Manisha

Published: Mar 11, 2024, 01:11 PM IST

OnePlus Nord CE 4

Story Highlights

  • OnePlus Nord CE 4 भारत में जल्द होगा लॉन्च
  • फोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म
  • Amazon पर हुआ लिस्ट फोन

OnePlus Nord CE 4 स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह कंपनी की OnePlus Nord सीरीज का लेटेस्ट एडिशन होगा। लॉन्च से पहले फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट ई-कॉमर्स जाइंट Amazon पर लाइव हो गई है। माइक्रोसाइट के जरिए फोन के कई स्पेसिफिकेशन डिटेल्स रिवील हो गई है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यह फोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर से लैस होगा। इसके अलावा, फोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। कंपनी फोन में दो कलर ऑप्शन ग्रीन और ब्लैक पेश कर सकती है। आइए जानते हैं फोन की लॉन्च डेट।

OnePlus India ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल के जरिए OnePlus Nord CE 4 फोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह पिछले साल लॉन्च हुए OnePlus Nord CE 3 का ही अपग्रेड वर्जन होने वाला है। यह फोन भारत में 1 अप्रैल को शाम 6.30 बजे लॉन्च किया जाएगा।


जैसे कि हमने बताया लॉन्च से पहले OnePlus Nord CE 4 फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Amazon India पर लाइव हो गई है। इस माइक्रोसाइट के जरिए फोन का ऑफिशियल डिजाइन और कुछ फीचर्स की डिटेल्स रिवील हो गई है। अमेजन लिस्टिंग के जरिए फोन की उपलब्धता की डिटेल्स भी रिवील हो गई है। यह फोन खरीद के लिए अमेजन और वनप्लस इंडिया की साइट पर उपलब्ध होगा।

OnePlus Nord CE 4 Specifications

स्पेसिफिकशन की बात करें, तो OnePlus Nord CE 4 फोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर से लैस होगा। इसके अलावा, पोस्टर के जरिए रिवील हो गया है कि फोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इस कैमरा मॉड्यूल में LED फ्लैश को जगह दी गई है।

फोन के बैक पैनल पर तीन सर्कुलर रिंग्स देखी जा सकती है, जिसमें दो में कैमरा सेंसर और तीसरे में LED फ्लैश मौजूद है। इसके अलावा, नॉर्ड सीरीज का यह नया फोन दो कलर ऑप्शन में दस्तक देगा, जिसमें ग्रीन और ब्लैक कलर ऑप्शन शामिल होंगे।

TRENDING NOW

फोन के फ्लैट किनारे दिए जाएंगे। फोन के दाएं किनारे पर वॉल्यूम रॉकर व पावर बटन देखा जा सकत है। वहीं, टॉप एज पर माइक्रोफोन और IR ब्लास्टर दो जगह दी गई है। फोन के बैक पर वनप्लस का लोगो भी देखा जा सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language