Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Mar 11, 2024, 01:11 PM (IST)
OnePlus Nord CE 4 स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह कंपनी की OnePlus Nord सीरीज का लेटेस्ट एडिशन होगा। लॉन्च से पहले फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट ई-कॉमर्स जाइंट Amazon पर लाइव हो गई है। माइक्रोसाइट के जरिए फोन के कई स्पेसिफिकेशन डिटेल्स रिवील हो गई है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यह फोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर से लैस होगा। इसके अलावा, फोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। कंपनी फोन में दो कलर ऑप्शन ग्रीन और ब्लैक पेश कर सकती है। आइए जानते हैं फोन की लॉन्च डेट। और पढें: OnePlus Pad Go 2 की सेल डेट कंफर्म, इस दिन भारत में होगा लॉन्च
OnePlus India ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल के जरिए OnePlus Nord CE 4 फोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह पिछले साल लॉन्च हुए OnePlus Nord CE 3 का ही अपग्रेड वर्जन होने वाला है। यह फोन भारत में 1 अप्रैल को शाम 6.30 बजे लॉन्च किया जाएगा। और पढें: Realme Narzo 90 Series 5G: जल्द होने वाली है भारत में धमाकेदार लॉन्च, Amazon पर होगी बिक्री
Here we go again! #OnePlusNordCE4 pic.twitter.com/C5Zd7PiL2Q
और पढें: OnePlus 13 पर 4000 रुपये का डिस्काउंट, मिलेंगे 6000mAh बैटरी व 100W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स
— OnePlus India (@OnePlus_IN) March 11, 2024
जैसे कि हमने बताया लॉन्च से पहले OnePlus Nord CE 4 फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Amazon India पर लाइव हो गई है। इस माइक्रोसाइट के जरिए फोन का ऑफिशियल डिजाइन और कुछ फीचर्स की डिटेल्स रिवील हो गई है। अमेजन लिस्टिंग के जरिए फोन की उपलब्धता की डिटेल्स भी रिवील हो गई है। यह फोन खरीद के लिए अमेजन और वनप्लस इंडिया की साइट पर उपलब्ध होगा।
स्पेसिफिकशन की बात करें, तो OnePlus Nord CE 4 फोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर से लैस होगा। इसके अलावा, पोस्टर के जरिए रिवील हो गया है कि फोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इस कैमरा मॉड्यूल में LED फ्लैश को जगह दी गई है।
फोन के बैक पैनल पर तीन सर्कुलर रिंग्स देखी जा सकती है, जिसमें दो में कैमरा सेंसर और तीसरे में LED फ्लैश मौजूद है। इसके अलावा, नॉर्ड सीरीज का यह नया फोन दो कलर ऑप्शन में दस्तक देगा, जिसमें ग्रीन और ब्लैक कलर ऑप्शन शामिल होंगे।
फोन के फ्लैट किनारे दिए जाएंगे। फोन के दाएं किनारे पर वॉल्यूम रॉकर व पावर बटन देखा जा सकत है। वहीं, टॉप एज पर माइक्रोफोन और IR ब्लास्टर दो जगह दी गई है। फोन के बैक पर वनप्लस का लोगो भी देखा जा सकता है।