03 Sep, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G के ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले हुआ कीमत का खुलासा, जानें फीचर्स

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G के ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले कीमत का खुलासा हो गया है। इस फोन में कई दमदार फीचर्स और स्ट्रांग बैटरी मिलेगी।

Published By: Rohit Kumar

Published: Mar 28, 2023, 04:51 PM IST

OnePlus-Nord-CE-3-Lite-5G

Story Highlights

  • OnePlus के इस लेटेस्ट फोन में बैक पैनल पर 108MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा।
  • OnePlus Nord CE 3 Lite 5G में 5000mAh की बैटरी और फास्ट चार्जर मिलेगा।
  • OnePlus के इस हैंडसेट की कीमत का खुलासा ऑनलाइन लीक्स में सामने आया है।

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G को भारत में 4 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा, लेकिन ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले ही इस स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा हो गया है। यह फोन OnePlus Nord CE 2 Lite 5G का अपग्रेड वेरिएंट होगा और 4 अप्रैल को लॉन्च होने वाले फोन की कीमत इससे ज्यादा होगी। इसकी लॉन्चिंग की जानकारी कंपनी पहले दे चुकी है और यह भारत का मिड रेंज स्मार्टफोन होगा। कंपनी ने ऑफिशियली इस हैंडसेट के फीचर्स को टीज करना शुरू कर दिया है। इसके अलावा इस हैंडसेट के कई फीचर्स पहले ही लीक्स में सामने आ चुके हैं।

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G के भारतीय कीमत का खुलासा हो गया है। मौजूदा Nord CE 2 Lite 5G की तुलना में OnePlus Nord CE 3 Lite 5G की कीमत ज्यादा होगी। वहीं, टिप्स्टर अभिषेक यादव ने इसकी शुरुआती कीमत 21999 रुपये बताई है। आइए इस हैंडसेट के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कैमरा सेटअप के बारे में जानते हैं।

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G के स्पेसिफिकेशन

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.72 इंच का IPS LCD डिस्प्ले मिलेगा, जो Full HD+ रेजोल्यूशन के साथ आएगा। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा। इसमें बेहद ही पतले बेजेल भी नजर आएंगे। वनप्लस इसकी रैम और ऑफिशियल कीमत का ऐलान 4 अप्रैल में शुरू करेगा। इसमें Qualcomm Snapdragon 695 चिपसेट मिलेगा। साथ ही इसमें 5000mAh की बैटरी दी जाएगी।

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G का कैमरा सेटअप

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर दो बड़े सर्कुलर मिलेंगे। इसमें प्राइमरी कैमरा 108MP का हो सकता है और अन्य दो कैमरे 2-2 मेगापिक्सल के हो सकते हैं। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। इस फोन को दो कलर वेरिएंट में पेश किया जा सकता है, जो Pastel Lime और Chromatic Grey में आता है।

TRENDING NOW

इस स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशन को कंपनी द्वारा ऑफिशियली कंफर्म नहीं किया है। अभी इस मोबाइल को लेकर कई स्पेसिफिकेशन सामने आने बाकी हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Rohit Kumar

Select Language