OnePlus Nord 3 में एक पुराना फीचर फिर से वापस आ सकता है। इस स्मार्टफोन को जल्द ग्लोबल बाजार में उतारा जा सकता है। फोन के कई फीचर्स पहले भी लीक हो चुके हैं। सामने आई एक नई लीक रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में IR Blaster फीचर दिया जा सकता है। फिलहाल Xiaomi और Redmi के स्मार्टफोन इस फीचर के साथ आते हैं। IR Blaster के जरिए स्मार्टफोन से घर के होम अप्लायंसेज जैसे कि फ्रिज, एसी, टीवी, प्रोजेक्टर आदि को कंट्रोल किया जा सकता है। Also Read - OnePlus Nord 3 भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च, जानें कहां तक पहुंची तैयारी
टिप्सटर Max Jambor ने वनप्लस के अपकमिंग मिड बजट फोन के इस फीचर के बारे में डिटेल शेयर की है। बता दें कि वनप्लस के शुरुआती स्मार्टफोन में IR Blaster फीचर मिलता था, जिसे कंपनी एक बार फिर से वापस लाने की तैयारी में है। OnePlus Nord 3 पिछले साल लॉन्च हुए Nord 2 का अपग्रेड मॉडल होगा। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में आइकॉनिक साइलेंट स्लाइडर फीचर भी मिलेगा। Also Read - OnePlus Nord 3 के सभी फीचर्स भी आए सामने, जानें कब होगा लॉन्च
#OnePlusNord3 will bring back the IR blaster with a dedicated app that lets you control TV’s, AC’s and more pic.twitter.com/KBd7dQ6gHb Also Read - OnePlus Nord 3 के लिए नहीं करना होगा लंबा इंतजार, लॉन्च टाइमलाइन और फीचर्स लीक
— Max Jambor (@MaxJmb) May 4, 2023
मिलेंगे ये फीचर्स
OnePlus Nord 3 को इस साल की शुरुआत में चीनी बाजार में लॉन्च हुए OnePlus Ace 2V के रीब्रांड वर्जन के तौर पर उतारा जा सकता है। यह फोन 6.74 इंच के OLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है, जिसमें पंच-होल डिजाइन मिलेगा। फोन का डिस्प्ले FHD+ रेजलूशन को सपोर्ट कर सकता है। साथ ही, इसके डिस्प्ले में LTPO यानी 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर का भी सपोर्ट दिए जाने की उम्मीद है।
Nord 3 में MediaTek Dimensity 9000 SoC फ्लैगशिप ऑक्टाकोर प्रोसेसर मिल सकता है। फोन में 12GB तक RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है, जिसे एक्सपेंड भी किया जा सकेगा। यह फोन Android 13 पर बेस्ड OxygenOS पर काम करेगा।
वनप्लस के इस फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा, जो OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर को सपोर्ट करेगा। फोन में एक अल्ट्रा वाइड और एक मैक्रो कैमरा भी मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वनप्लस के इस फोन में 16MP का कैमरा मिलेगा। इसके अलावा यह फोन 5,000mAh की दमदार बैटरी और 80W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आ सकता है।
OnePlus Fold
Samsung, Oppo, Vivo और Google के बाद OnePlus भी अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन इस साल लॉन्च कर सकता है। इस स्मार्टफोन के बारे में कई लीक रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। OnePlus की पैरेंट कंपनी Oppo ने अब तक दो फोल्डेबल और एक फ्लिप स्मार्टफोन बााजर में उतारे हैं। वनप्लस का फोल्डेबल फोन भी Find N2 Fold की तरह ही होगा।