Published By: Rohit Kumar | Published: Mar 30, 2023, 12:01 PM (IST)
सांकेतिक फोटो। (image: oneplus.in)
OnePlus एक नया स्मार्टफोन तैयार कर रहा है, जिसका नाम OnePlus Nord 3 5G होगा। यह स्मार्टफोन जुलाई में दस्तक दे सकता है। इस स्मार्टफोन को BIS समेत कई सर्टिफिकेशन पर स्पॉट किया जा चुका है। इसके अलावा इसे सिंगापर के IMDA, चीन के CQC और TUV Rheinland सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया जा चुका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हैंडसेट 108MP कैमरे के साथ आने वाला वनप्लस का पहला हैंडसेट होगा। इसमें 80W का फास्ट चार्जर भी देखने को मिलेगा। और पढें: 50MP कैमरा और 80W फास्ट चार्जिंग वाले OnePlus Nord 3 5G फोन पर छप्परफाड़ Discount, देखें ऑफर
IMDA सर्टिफिकेशन से खुलासा हुआ है कि वनप्लस नोर्ड 3 का मॉडल नंबर CPH2493 होगा। IMDA सर्टिफिकेशन से पता चलता है कि इस फोन में 5G, Wi-Fi, Bluetooth और NFC का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा यही मॉडल नंबर कई दूसरी सर्टिफिकशन साइट पर स्पॉट किया गया है। और पढें: OnePlus Nord 3 फोन को 20 हजार से कम में खरीदने का सुनहरा मौका, Amazon की गजब डील
चीनी सर्टिफिकेशन साइट CCQ से पता चलता है कि इस हैंडसेट में 80W का फास्ट चार्जर मिलेगा। वहीं BIS लिस्टिंग से पता चलता है कि यह हैंडसेट भारत में जल्द दस्तक दे सकता है। लेकिन इस डिवाइस को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स में संभावित स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी गई है। आइए जानते हैं उसके बारे में।
OnePlus Nord 3 स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हो चुके OnePlus Ace 2V का रिब्रांडेड वर्जन होगा और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने वाले फोन में बैटरी, फास्ट चार्जर और कैमरा सेटअप में बदलाव किया जा सकता है।
OnePlus Nord 3 में 6.72 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो FHD+ रेजोल्यूशन के साथ आता है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा। साथ ही स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया है।
यह स्मार्टफोन Dimensity 9000 चिपसेट के साथ काम करेगा। इसमें 16Gb तक रैम और 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W के फास्ट चार्जिंग के साथ दस्तक दे सकती है।
चीन लॉन्च हो चुके Oneplus Ace 2V में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो वीडियो कॉलिंग और सेल्फी लेने के काम आता है। बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है।