
OnePlus Nord 3 5G स्मार्टफोन भारत में 5 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन से जुड़ी कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं। वहीं, अब कंपनी ने भी धीरे-धीरे करके फोन के फीचर्स से पर्दा उठाना शुरू कर दिया है। कंपनी ने अब वनप्लस नॉर्ड 3 फोन के डिस्प्ले साइज और कैमरा फीचर्स की जानकारी रिवील कर दी है। आपको बता दें, Oneplus कंपनी 5 जुलाई को वनप्लस समर लॉन्च इवेंट का आयोजन करेगी। इस दौरान वनप्लस नॉर्ड 3 के साथ-साथ OnePlus Nord CE 3 5G और OnePlus Nord Buds 2R भी लॉन्च किए जाएंगे। आइए जानते हैं इस नए डिवाइस से जुड़ी सभी डिटेल्स।
OnePlus की ऑफिशियल साइट के जरिए OnePlus Nord 3 5G स्मार्टफोन के कई प्रमुख फीचर्स की जानकारी लॉन्च से पहले सार्वजनिक कर दी गई है। कंपनी ने खुलासा किया है कि वनप्लस नॉर्ड 3 फोन में 6.74 का फ्लैट डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। साथ ही इसमें 16GB तक RAM मिलेगी। फोन में दो कलर ऑप्शन मिलेंगे, जो होंगे Tempest Gray और Misty Green।
इसके अलावा, कंपनी ने कंफर्म किया है कि वनप्लस नॉर्ड 3 5जी स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इस सेटअप में Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर होगा, जिसके साथ OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन) का सपोर्ट मिलेगा।
लीक स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में 6.74 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120hz होगा। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। इसके साथ फोन में 8GB/12GB/16GB RAM और 128GB/256GB स्टोरेज ऑप्शन मिल सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का सेकेंडरी कैमरा और 2MP का तीसरा कैमरा मिलेगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोव में 16MP का कैमरा दिया जा सकता है। फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी। यह 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। डिवाइस Android 13 पर रन करेगा। इसके अलावा, फोन अलर्ट स्लाइडर और IR सेंसर के साथ आएगा।
लीक में OnePlus Nord 3 स्मार्टफोन की कीमत भी सामने आ चुकी है। कहा जा रहा है कि यह फोन भारत में दो वेरिएंट्स में दस्तक देगा। 8GB RAM +128GB स्टोरेज की कीमत भारत में 32,999 रुपये होगी। वहीं, 16GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत भारत में 36,999 रुपये होगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language