
OnePlus Ace 2V स्मार्टफोन कंपनी का अगला Ace ब्रांडेड स्मार्टफोन है। इसे चीन में 7 मार्च, 2023 को लॉन्च किया जा रहा है। कंपनी ने लॉन्च से पहले ही फोन के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा कर दिया है। हाल में OnePlus ने इस अपकमिंग स्मार्टफोन के कई नए पोस्टर जारी किए हैं। इससे हैंडसेट की डिस्प्ले और बैटरी डिटेल का खुलासा हो गया है। इसके अलावा, लीक रिपोर्ट्स से फोन के अन्य फीचर्स भी सामने आ गए हैं। आइये, जानते हैं क्या होगा वनप्लस के इस आने वाले स्मार्टफोन में…
OnePlus ने कन्फर्म कर दिया है कि Ace 2V स्मार्टफोन में 6.74 इंच का OLED का डिस्प्ले दिया जाएगा। इसका रेजलूशन 2772 x 1240 और रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। साथ ही डिस्प्ले 10 बिट कलर, हाई फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग, 1450 nits पीक ब्राइटनेस और HDR 10+ को सपोर्ट करेगा। डिवाइस में 80W फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh की बैटरी दी जाएगी।
कंपनी द्वारा जारी किए गए अन्य टीजर में बताया गया है कि OnePlus Ace 2V में पावरफुल Dimensity 9000 चिपसेट दिया जाएगा। डिवाइस LPDDR5x RAM और UFS 3.1 स्टोरेज से लैस होगा।
स्मार्टफोन को कंपनी दो रैम वेरिएंट में लाएगी। फोन के बेस वेरिएंट में 12GB RAM के साथत 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा। वही, दूसरा वेरिएंट 16GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा।
हैंडसेट League of Legends में 120fps और Game for Peace में 90fps को सपोर्ट करेगा। यूजर के गेमिंग एक्पीरियंस को बेहतर बनाने के लिए फोन गेक्लाउड कंप्यूटिंग टेक्नोलॉजी के साथ आएगा।
रिपोर्ट की मानें तो इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। वहीं, बैक साइड में 64MP ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। फोन 8.15mm मोटा होगा और इसका वजन 191.5 ग्राम होगा।
हालिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि वनप्लस के इस अपकमिंग फोन को ग्लोबल मार्केट में OnePlus Nord 3 के तौर पर लाया जाएगा, जो कि इस साल जुलाई में लॉन्च हो सकता है।
कीमत की बात करें तो कंपनी ने बाजार में OnePlus Ace 2 से कम कीमत में उतार सकती है। इसे चीन में फरवरी में लॉन्च किया गया था। हालांकि, सटीक कीमत को लॉन्चिंग के दौरान ही पता चलेगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language