
OnePlus Ace 2 को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। अब कंपनी एक और नए Ace ब्रांडेड स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है। लोकप्रिय Tipster के अनुसार, OnePlus Ace 2 के बाद अब कंपनी Ace 2 Pro ला सकती है। टिप्स्टर ने फोन के मॉडल नंबर और स्पेसिफिकेशन को भी टिप किया है। डिवाइस 16GB RAM और कई शानदार फीचर्स के साथ आएगा। आइये, OnePlus के अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में डिटेल में जानते हैं।
Tipster Digital Chat Station के मुताबिक, OnePlus चीन के लिए एक नया Ace ब्रांडेड स्मार्टफोन लाने पर काम कर रहा है। आने वाले OnePlus Ace स्मार्टफोन का मॉडल नंबर PHP110 होगा। इस मॉडल नंबर के साथ आने वाला फोन OnePlus Ace 2 Pro हो सकता है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Digital Chat Station ने बताया है कि स्मार्टफोन में 6.7 इंच का फ्लैट AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। डिस्प्ले के सेंटर में सेल्फी कैमरे के लिए पंच होल मिलेगा। स्क्रीन का पिक्सल रेजलूशन 2772 x 1240 होगा।
फोन में 16GB RAM मिलेगी। साथ ही डिवाइस 512GB तक स्टोरेज के साथ आएगा। इसके अलावा, अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में 100W फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh की बैटरी दी जाएगी।
लीक की मानें तो स्मार्टफोन के बैक साइड में में 64MP का OmniVision OV64M मेन कैमरा मिलेगा। इसके अलावा, फोन के बैक साइड में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2MP GalaxyCore GC02M का मेक्रो लेंस लगा होगा। सेल्फी और वाडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलने की उम्मीद है। अभी स्मार्टफोन के बारे में यही जानकारी है। उम्मीद है कि आगे आने वाले समय में कंपनी फोन की लॉन्चिंग और फीचर्स के बारे में डिटेल शेयर कर सकती है।
लेटेस्ट OnePlus Ace 2 की बात करें तो 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसकी रिफ्रेश रेट 144Hz है। फोन में Snapdragon 8 Plus Gen 1 चिपसेट गिया जाएगा। फोन में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसे भारत में OnePlus 11R 5G के रूप में पेश किया गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language