09 Sep, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

OnePlus Ace 2 Genshin Impact लिमिटेड एडिशन हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर

OnePlus Ace 2 के Genshin Impact लिमिटेड एडिशन से पर्दा उठ गया है। इस स्मार्टफोन का लुक Genshin Impact वीडियो गेम के Xiangling कैरेक्टर से इंस्पायर्ड है। इसकी कीमत जानने के लिए नीचे खबर में पढ़ें।

Published By: Ajay Verma

Published: Apr 17, 2023, 08:44 PM IST

oneplus ace 2

Story Highlights

  • OnePlus Ace 2 का Genshin Impact लिमिटेड एडिशन लॉन्च हो गया है।
  • इस लिमिटेड एडिशन का लुक Xiangling कैरेक्टर से इंस्पायर्ड है।
  • इस स्मार्टफोन की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी गई है।

वनप्लस ने फरवरी में OnePlus Ace 2 को पेश किया था। अब कंपनी ने इस मोबाइल का Genshin Impact लिमिटेड एडिशन चीन में लॉन्च कर दिया है। इस डिवाइस का डिजाइन स्टैंडर्ड मॉडल के जैसा है। इसका बैक-पैनल लाल रंग का है, जो कि Genshin Impact वीडियो गेम के Xiangling कैरेक्टर से इंस्पायर्ड है। इसके अलावा, लिमिटेड एडिशन में वनप्लस ऐस 2 वाले ही फीचर मिलते हैं।

आकर्षक गिफ्ट बॉक्स के साथ आता है फोन

कंपनी के मुताबिक, लिमिटेड एडिशन फोन होने के नाते, यह डिवाइस कस्टम गिफ्ट बॉक्स के साथ आता है। इसका हैंडल मेटल का बना है। इसमें Xiangling स्क्रॉल पोस्टर और स्टिकर मिलते हैं।

मिलते हैं ये फीचर

  • AMOLED डिस्प्ले
  • 50MP का कैमरा
  • Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट
  • 16MP का सेल्फी कैमरा
  • 5,000mAh बैटरी
  • 100W फास्ट चार्जिंग
  • Android 13

OnePlus Ace 2 के स्पेशल एडिशन में 6.64 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। पावर के लिए स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर, 18GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। यह मोबाइल लेटेस्ट Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

फोटो क्लिक करने के लिए इस डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 2MP का मैक्रो सेंसर मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा मिलता है।

बैटरी और कनेक्टिविटी

वनप्लस ने इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, हेडफोन जैक, डुअल सिम और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर मिलते हैं।

TRENDING NOW

लिमिटेड एडिशन की कितनी है कीमत

OnePlus Ace 2 के Genshin Impact Edition की कीमत 3699 चीनी युआन यानी करीब 44,145 रुपये है। इस कीमत में 18GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। इसकी सेल चीन में 24 अप्रैल से शुरू होगी। फिलहाल, इस लिमिटेड एडिशन की ग्लोबल लॉन्चिंग से जुड़ी कोई किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language