Published By: Rohit Kumar | Published: Feb 23, 2023, 02:35 PM (IST)
OnePlus Ace 2 Dimensity Edition को लेकर पहला ऑफिशियली खुलासा हो गया है। इससे पहले कंपनी OnePlus Ace 2 स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ लॉन्च कर चुकी है। मीडियाटेक डाइमेंसिटी एडिशन Snapdragon की तुलना में सस्ता हो सकता है। दरअसल, OnePlus चीन के प्रेसिडेंट Le Jie ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट Weibo पर एक टीजर इमेज शेयर किया है, जिसमें नेक्स्ट स्मार्टफोन की जानकारी शेयर की है। इसमें मॉडल नंबर PHP110 को पहले ही चीन में अप्रूवल मिल चुका है। ऐसे में संकेत मिलते हैं कि Ace 2 Dimensity Edition कुछ ही सप्ताह के अंदर लॉन्च हो सकता है। और पढें: OnePlus 13 पर 4000 रुपये का डिस्काउंट, मिलेंगे 6000mAh बैटरी व 100W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स
OnePlus Ace 2 को लेकर बीते महीने एक जानकारी सामने आई थी, जिसमें MIIT certification का जिक्र किया जा चुका है। अब इस मोबाइल को एक सर्टिफिकेशन मिल चुका है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि यह मोबाइल जल्द ही स्वेदेशी बाजार में दस्तक दे सकता है। और पढें: OnePlus 15R जंबो बैटरी के साथ इस दिन देगा दस्तक, इतनी होगी कीमत
OnePlus Ace 2 Dimensity Edition में सिर्फ मीडियाटेक डाइमेंसिटी प्रोसेस के अलावा बाकी सभी स्पेसिफिकेशन वही होंगे, जो पहले भी वनप्लस के इस स्नैपड्रैगन वाले फोन में देखे जा चुके हैं। पुरानी लीक्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी के साथ दस्तक देगा और उसमें 100W का चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। चीनी सर्टिफिकेशन से खुलासा हुआ है कि यह मोबाइल 80W के चार्जिंग के साथ लॉन्च होगा।
OnePlus के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 6.74 इंच का OLED स्क्रीन दिया जा सकता है। यह Full HD+ रेजोल्यूशन के साथ आएगा, जो 2772 x 1240 पिक्सल का है। इस डिस्प्ले में पंच होल स्क्रीन के साथ फिंगरप्रिंट स्क्रीन भी देखने को मिलेगा।
इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में Dimensity 9000 चिपसेट देखने को मिलेगा। साथ ही इसमें 16 GB Ram देखने को मिलेगी। इस स्मार्टफोन में बैक पैनल पर 64MP का कैमरा देखने को मिलेगा, जो OmniVision OV64M सेंसर के साथ लॉन्च होगा। सेकेंडरी कैमरा 8-megapixel Sony IMX355 का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस होगा। इसमें तीसरा कैमरा 2-megapixel का होगा। अभी भी इस स्मार्टफोन को लेकर कई स्पेसिफिकेशन का खुलासा होना बाकी है।
वनप्लस के इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट की बात करें तो इसे मार्च में पेश किया जा सकता है। हालांकि अभी तक कंपनी ने इसके बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है।