Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 26, 2025, 02:56 PM (IST)
OnePlus ने इस महीने के मध्य में OnePlus 15R की लॉन्चिंग की घोषणा की। हाल ही में इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट अनाउंस की गई। अब अपकमिंग डिवाइस का प्रोसेसर रिवील कर दिया गया है। इसे Qualcomm की सबसे लेटेस्ट चिप के साथ लाया जाने वाला है, जिससे भारतीय बाजार में कॉम्पिटिशन बहुत बढ़ जाएगा। Xiaomi, Vivo और Samsung जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर मिलेगी। और पढें: OnePlus 15R और Pad Go 2 टैबलेट से इस दिन उठेगा पर्दा, जानें फीचर्स
वनप्लस के मुताबिक, OnePlus 15R स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर के साथ आने वाला है। यह भारत का पहला फोन होगा, जो इस चिपसेट के साथ बाजार में दस्तक देगा। कंपनी का कहना है कि यह चिप पुरानी चिप की तुलना में 36 प्रतिशत बेहतर काम करेगा, जिससे डिवाइस की परफॉर्मेंस भी बढ़ जाएगी और बेहतर काम करेगा। और पढें: Croma Black Friday Sale: iPhone से लेकर Samsung तक इन 5 फोन पर मिल रहा धमाकेदार डिस्काउंट
इस स्मार्टफोन की बॉडी मजबूत होगी। इसको IP66, IP68 और IP69 की रेटिंग मिलेगी। इसके साथ Android 16 पर काम करने वाला OxygenOS 16 ऑपरेटिंग सिस्टम भी दिया जाएगा। इसमें वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स भी मिलेंगे। और पढें: OnePlus Ace 6T की इमेज लीक, डिजाइन के साथ स्पेसिफिकेशन हुए रिवील
पुरानी लीक्स और रिपोर्ट्स के अनुसार, वनप्लस 15आर में 6.78 इंच का AMOLED या OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 165 हर्ट्ज होगा। इसमें 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज मिलने की संभावना है।
फोटो के लिए हैंडसेट में 50एमपी का प्राइमरी और 8एमपी का अल्ट्रा-वाइड लेंस मिल सकता है, जबकि फ्रंट में 32एमपी का कैमरा दिए जाने की उम्मीद है। इसमें डेटा सुरक्षित रखने के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा मिलेगी।
वनप्लस 15आर स्मार्टफोन 17 दिसंबर 2025 को लॉन्च होने वाला है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक फोन की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक्स में कहा जा रहा है कि फोन की कीमत 40 से 44 हजार के बीच रखी जा सकती है।