Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Sep 30, 2024, 01:10 PM (IST)
OnePlus 13 अपनी लॉन्चिंग को लेकर पिछले कई दिनों से खबरों में बना हुआ है। यह डिवाइस इस साल जनवरी में लॉन्च हुए OnePlus 12 का अपग्रेडेड वर्जन है। इसके फीचर्स व लॉन्च डेट से जुड़ी कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। अब अपकमिंग फ्लैगशिप डिवाइस को टीज किया गया है। इससे फोन में मिलने वाले डिस्प्ले की जानकारी मिली है। और पढें: OnePlus 13 पर 4000 रुपये का डिस्काउंट, मिलेंगे 6000mAh बैटरी व 100W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वनप्लस चाइना के हेड Louis Lee ने Weibo पर एक तस्वीर साझा की है। इसमें एक डिवाइस के फ्रंट को देखा जा सकता है, जिसे OnePlus 13 कहा जा रहा है। साथ ही, यह भी दावा किया गया है कि यह दुनिया का पहला डिवाइस होगा, जो सेकेंड जनरेशन BOE ‘oriental screen’ के साथ आएगा। इससे बेहतर पिक्चर क्वालिटी मिलेगी। हालांकि, अभी तक इस स्क्रीन से जुड़ी ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। और पढें: 6000mAh बैटरी, 100W फास्ट चार्जिंग और 50MP कैमरा वाले OnePlus 13 पर हजारों की छूट, इतने में खरीदें
लीक्स व रिपोर्ट्स की मानें, तो OnePlus 13 में फोटोग्राफी के लिए 50MP का मेन लेंस, अल्ट्रा वाइड और पेरीस्कोप लेंस दिया जाएगा, लेकिन फ्रंट कैमरे की जानकारी नहीं मिली है। इसके अलावा, हैंडसेट में Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर और 24GB तक रैम व 1TB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।
वनप्लस का अपकमिंग स्मार्टफोन 6.82 इंच के कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसमें 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 6000mAh की बैटरी दी जाएगी। कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाईप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ, जीपीएस और ऑडियो जैक जैसे फीचर्स भी होंगे।
स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस ने अभी तक OnePlus 13 की लॉन्चिंग या फिर कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक्स की मानें, तो हैंडसेट को अक्टूबर के अंत में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 60 से 65 हजार रुपये के बीच हो सकती है।