
OnePlus 13 को ग्लोबली लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन को ऑफिशियली टीज करना शुरू कर दिया गया है। इसके स्पेसिफिकेशन व कीमत से जुड़ी तमाम रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। अब डिवाइस की रियल-टाइम इमेज ऑनलाइन लीक हो गई हैं। इन लीक तस्वीरों में डिवाइस की झलक देखी जा सकती है, लेकिन इनसे फोन में मिलने वाले फीचर्स का पता नहीं चला है।
गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन की ऑफिशियल सोशल मीडिया साइट वीबो पर कुछ तस्वीरें वायरल हुई हैं, जिनको देखने से पता चला है कि यह डिवाइस OnePlus 13 है। यह ब्लैक, व्हाइट और डार्क ब्लू कलर में उपलब्ध है। इसके रियर में गोल आकार का कैमरा मॉड्यूल है। इसके अलावा, अपकमिंग फोन से जुड़ी किसी तरह की जानकारी नहीं मिली है।
अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स और लीक्स के अनुसार, अपकमिंग वनप्लस 13 में 6.8 इंच का BOE X2 LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसकी पीक ब्राइटनेस 6000 निट्स होगी। इस डिवाइस में 6000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 100W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेगी।
फास्ट वर्किंग के लिए हैंडसेट में क्वालकॉम का सबसे पावरफुल प्रोसेसर दिया जा सकता है। हैंडसेट में 16GB तक रैम और 512GB स्टोरेज मिलने की उम्मीद है। वहीं, यह फोन Android 15 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस ने अभी तक वनप्लस 13 की लॉन्चिंग या फिर कीमत को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है, मगर लीक्स में दावा किया जा रहा है कि इस फोन को जल्द लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत प्रीमियम रेंज में रखी जाएगी। इसका मुकाबला वीवो, रियलमी और शाओमी जैसी कंपनियों के प्रीमियम डिवाइस से होगा।
बता दें कि वनप्लस नॉर्ड सीई 4 लाइट को इस साल जून में लॉन्च किया गया था। इस हैंडसेट की कीमत मिड रेंज में रखी गई है। इसमें 5500mAh की बैटरी के साथ-साथ 80W फास्ट चार्जिंग और AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें बढ़िया फोटो क्लिक करने के लिए सोनी का लेंस मिलता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language