22 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

OnePlus 12 इन शानदार कलर ऑप्शन के साथ लेगा एंट्री, जानें संभावित कीमत और फीचर

OnePlus 12 दिसंबर में लॉन्च होने वाला है, लेकिन लॉन्चिंग से पहले ही फोन के कलर वेरिएंट्स कंफर्म हो गए हैं। इससे पहले कंपनी ने फोन की चिपसेट और डिस्प्ले रिवील किया था।

Published By: Ajay Verma

Published: Nov 24, 2023, 09:38 AM IST

OnePlus 12
प्रतिकात्मक तस्वीर

Story Highlights

  • OnePlus 12 दिसंबर में लॉन्च होने वाला है।
  • फोन के कलर वेरिएंट कंफर्म हो गए हैं।
  • स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 3 चिप के साथ आएगा।

OnePlus 12 की लॉन्चिंग का ऐलान हो गया है। इस स्मार्टफोन को अगले महीने सबसे पहले चीन में पेश किया जाएगा। इसके बाद डिवाइस को नए साल की शुरुआत में अन्य बाजारों में उतारा जाएगा। इस फोन से जुड़े लगभग सभी फीचर्स सामने आ चुके हैं। इसकी कीमत भी लीक हो गई है। अब स्मार्टफोन कंपनी ने अपने फ्लैगशिप फोन के कलर वेरिएंट रिवील किए हैं। चलिए जानते हैं…

इन खास कलर के साथ होगा लॉन्च

माय स्मार्टप्राइस की एक रिपोर्ट के अनुसार, OnePlus के प्रेसिडेंट Li Jie द्वारा शेयर किए गए टीजर को देखने से पता चला है कि OnePlus 12 फोन व्हाइट, पेल ग्रीन और रॉक ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ आएगा। इससे पहले कंपनी ने फोन के प्रोसेसर और डिस्प्ले से जुड़ी जानकारी दी थी।

वनप्लस के मुताबिक, वनप्लस 12 क्वालकॉम के फ्लैगशिप प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 3 के साथ एंट्री लेगा। फोन में 2K रेजलूशन वाला डिस्प्ले मिलेगा, जिसकी पीक ब्राइटनेस 2600 निट्स होगी। इसके अलावा, फोन के अन्य फीचर्स से जुड़ा कोई अपडेट अभी तक नहीं मिला है।

ऐसे होंगे अन्य स्पेसिफिकेशन

स्मूथ फंक्शनिंग के लिए वनप्लस 12 में 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज दी जा सकती है। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें पहला OIS सपोर्ट करने वाला 50MP का लेंस, दूसरा 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और तीसरा 64MP का पेरीस्कोप लेंस होगा, जबकि सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा मिलेगा।

पावर के लिए वनप्लस 12 में 5400mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसके अलावा, फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर मिलेंगे।

कब होगा लॉन्च

OnePlus 12 चार दिसंबर को लॉन्च होने वाला है। अब कीमत की बात करें, तो हाल ही में सामने आई लीक्स में दावा किया जा रहा है कि फोन की कीमत 60 से 65 हजार रुपये के बीच रखी जा सकती है। इसकी असल कीमत की जानकारी लॉन्चिंग इवेंट के बाद ही मिलेगी।

TRENDING NOW

OnePlus 11R की डिटेल

इस साल लॉन्च हुए OnePlus 11R की बात करें, तो यह 11 सीरीज का बेस मॉडल है। इसकी कीमत 39,999 रुपये से शुरू होती है। इसका डिजाइन वनप्लस 11आर से मिलता-जुलता है। फोन में 6.74 इंच का कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही डिवाइस में Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट, 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली बैटरी और 50MP का कैमरा मिलता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language