
OnePlus ने कल यानी 7 फरवरी को अपनी नई फ्लैगशिप सीरीज भारत समेत ग्लोबली लॉन्च की है। वनप्लस के Cloud 11 Launch Event में कंपनी ने इस सीरीज के दो स्मार्टफोन- OnePlus 11 और OnePlus 11R लॉन्च किए हैं। ये दोनों फोन देखने में एक जैसे हैं और इनके कुछ फीचर्स भी समान है। हालांकि, इन दोनों फोन की कीमत में काफी अंतर है। साथ ही, इसके प्रोसेसर और कैमरा फीचर्स भी अलग हैं। आइए जानते हैं वनप्लस के इन दोनों फोन के मुख्य अंतर के बारे में…
वनप्लस के इन दोनों स्मार्टफोन में AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। OnePlus 11 5G में 6.7 इंच का QHD+ Fluid AMOLED डिस्प्ले मिलता है। फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले का रेजलूशन 1440 x 3216 पिक्सल है। फोन का डिस्प्ले HDR10+, Dolby Vision आदि को सपोर्ट करता है। स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला विकटस का प्रोटेक्शन मिलता है। वहीं, OnePlus 11R 5G में 6.74 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
वनप्लस के ये दोनों डिवाइसेज Qualcomm के फ्लैगशिप प्रोसेसर के साथ आते हैं। OnePlus 11 में लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 मिलता है। वहीं, OnePlus 11R में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 मिलता है। दोनों ही फोन 16GB तक LPDDR5 RAM को सपोर्ट करते हैं। OnePlus 11 में 512GB स्टोरेज मिलता है वहीं, OnePlus 11R में 256GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। दोनों ही डिवाइसेज 5,000mAh बैटरी और 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करते हैं और इनमें Android 13 पर बेस्ड OxygenOS मिलता है।
वनप्लस के दोनों स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। OnePlus 11 में 50MP का मेन कैमरा मिलता है, जिसके साथ OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन) फीचर दिया गया है। इसके अलावा फोन में 48MP का अल्ट्रा वाइड और 32MP का तीसरा सेंसर मिलता है। वहीं, OnePlus 11R में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो सेंसर मिलता है। इन दोनों फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा मिलता है।
OnePlus 11 दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है। इसके बेस 8GB RAM + 128GB वेरिएंट की कीमत 56,999 रुपये है। वहीं, इसका टॉप 16GB RAM + 128GB वेरिएंट 61,999 रुपये में आता है। OnePlus 11R को भी दो स्टोरेज वेरिएंट में खरीद सकते हैं। इसके बेस 8GB RAM + 128GB वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है। वहीं, इसके 16GB RAM + 256GB वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language