
Nubia Red Magic 8 Pro सीरीज को पिछले साल दिसंबर महीने में चीन में लॉन्च किया गया था। इस सीरीज में Nubia RedMagic 8 Pro और RedMagic 8 Pro+ फोन शामिल थे।आज फाइनली कंपनी ने Nubia Red Magic 8 Pro फोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। यह फोन कुछ प्रमुख बदलावों के साथ ग्लोबल मार्केट में आया है, जो कि चीनी वेरिएंट से थोड़ा बहुत अलग है। यह फोन दो ऑप्शन में आया है, जो है Matte और Void। Matte में फोन के बैक पर मैट फिनिश मिलेगा, जबकि Void ट्रांसपेरेंट लुक के साथ आया है।
कंपनी ने Red Magic 8 Pro के Matte ऑप्शन को 12GB + 256GB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया है, जिसकी कीमत $649 (लगभग 53,024 रुपये) है। Void ऑप्शन को 16GB + 512GB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया है, जिसकी कीमत $799 (लगभग 65,275 रुपये) है। फिलहाल यह फोन नॉर्थ अमेरिका, यूरोप, एशिया पैसिफिक, मिडिल ईस्ट और लैटिन अमेरिका में ही उपलब्ध कराया गया है। फोन की सेल 2 फरवरी से शुरू हो जाएगी।
फोन Android 13 पर काम करता है। इसमें 6.8 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz, पीक ब्राइटनेस 1300nits और टच सैंपलिंग रेट 960Hz है। डिस्प्ले में अल्ट्रा-थिन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिए गए हैं। इस सेसंर में हार्ट-रेट डिटेक्शन फीचर भी दिया गया है। इसके अलावा, यह स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आया है, जिसके साथ 16GB RAM और 512GB स्टोरेज मिलती है। फोन में ICE 11 cooling system दिया गया है, जो कि लंबे गेमिंग सेशन के दौरान फोन को गर्म होने से बचाता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसका प्राइमरी 50MP का है, जिसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर मिलता है। सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है। Red Magic 8 Pro में 6000mAh की बैटरी और 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
अन्य फीचर्स की बात करें, तो फोन में डुअल स्पीकर्, 3 माइक और X-Axis Linear मोटर दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ 5.3, वाई-फाई 7, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language