comscore

Nothing Phone 3a Lite फोन 50MP कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स

Nothing Phone 3a Lite फोन लॉन्च हो गया है। इस फोन में कंपनी का यूनिक ट्रांसपेरेंट डिजाइन और Glyph Light नोटिफिकेशन इंटिकेटर मिलता है। यहां जानें सभी फीचर्स।

Published By: Manisha | Published: Oct 29, 2025, 07:10 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Nothing Phone 3a Lite स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है। यह सीरीज की Nothing Phone 3a सीरीज का लेटेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन है। फीचर्स की बात करें, तो कंपनी ने इसमें 6.77 इंच का डिस्प्ले दिया है। इसके अलावा, फोन 4nm MediaTek Dimensity 7300 Pro प्रोसेसर से लैस है। फोन में 8GB RAM मिलती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। आइए जानते हैं फोन के सभी फीचर्स व कीमत से जुड़ी डिटेल्स। news और पढें: Nothing Phone 3a Lite की लॉन्च डेट कंफर्म, टीजर वीडियो में दिखी पहली झलक

Nothing Phone 3a Lite Specifications

फीचर्स की बात करें, तो Nothing Phone 3a Lite में 6.77 इंच का FHD+ Flexible AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले में 3,000 nits ब्राइटनेस मिलती है। साथ ही इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का हैष इसके अलावा, फोन 4nm MediaTek Dimensity 7300 Pro प्रोसेसर से लैस है। फोन में कंपनी ने 8GB RAM मिलती है। फोन की स्टोरेज 256GB तक की है। वहीं, स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन Glyph Light नोटिफिकेशन इंटिकेटर के साथ आता है। news और पढें: Nothing Phone 3a Lite की रैम और प्रोसेसर रिवील, CMF Phone 2 Pro को करेगा रिप्लेस!

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आता है। इसके साथ फोन में 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसके साथ फोन में 5W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।

Nothing Phone 3a Lite Price, Availability

कंपनी ने Nothing Phone 3a Lite को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है। फोन के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत EUR 249 (लगभग 25,600 रुपये) है। कंपनी ने फोन में व्हाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन मिलते हैं। कंपनी ने फिलहाल फोन की इंडिया लॉन्च से जुड़ी डिटेल्स नहीं दी है।