Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jun 06, 2024, 10:43 AM (IST)
Nothing ने पिछले साल जुलाई में नथिंग फोन 2 ( Nothing Phone (2) ) को ग्लोबल बाजार में उतारा था। अब स्मार्टफोन ब्रांड इस डिवाइस के अपग्रेडेड वर्जन यानी नथिंग फोन 3 ( Nothing Phone (3) ) को लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस ही बीच कंपनी के सीईओ कर्ल पाई (Carl Pei) अपकमिंग स्मार्टफोन की लॉन्चिंग से जुड़ी अहम जानकारी साझा की है। और पढें: Glyph Matrix डिजाइन और 50MP सेल्फी कैमरा वाले Nothing Phone 3 पर 25,000 से ज्यादा का Discount, ऑफर न करें मिस
कर्ल पाई ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक और उसके इस्तेमाल पर अपने विचार प्रकट करते हुए बताया कि एआई हार्ड ज्यादा इफेक्टिव नहीं हैं। कंपनी स्मार्टफोन पर फोकस करेगी। उन्होंने कहा कि नथिंग फोन (3) इस प्रवृत्ति को जारी रखेगा, एक पूरी तरह से नए एआई-आधारित डिवाइस को पेश करने के बजाय एक परिचित स्मार्टफोन डिजाइन के भीतर एआई सुविधाओं का सपोर्ट दिया जाएगा। और पढें: 16GB RAM, 512GB स्टोरेज और 50MP कैमरा वाले Nothing Phone 3 पर सीधे 20,000 का Discount, Flipkart सेल ने मचाई धूम
सीईओ कर्ल पाई ने आगे बताया कि हमें उम्मीद है कि एआई में सुधार किया जाएगा और धीरे-धीरे इसे पेश किया जाएगा, जिसकी शुरुआत अगले साल यानी 2025 में नथिंग फोन 3 से होगी। हालांकि, अभी तक उन्होंने फोन की लॉन्चिंग या फिर लॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
पिछले दिनों आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो नथिंग फोन 3 में मौजूदा फोन्स की तरह ट्रांसपेरेंट डिजाइन दिया जाएगा। इसमें LED लाइट के साथ OLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए हैंडसेट में Snapdragon 8 Gen 3 के साथ-साथ 12GB रैम और 512GB स्टोरेज दी जा सकती है। वहीं, यह फोन लेटेस्ट Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इसकी कीमत भी प्रीमियम रेंज में रखी जा सकती है।
नथिंग फोन 2ए को इस साल लॉन्च किया गया था। इस डिवाइस की कीमत मिड-प्रीमियम रेंज में रखी गई है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7200 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 12 जीबी रैम और 256GB स्टोरेज तक दी गई है। इसमें फिंगप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है।
फोटो क्लिक करने के लिए नथिंग फोन 2ए में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP के दो सेंसर शामिल हैं। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा मिलता है।
कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजलूशन 1084×2412 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।