
Nothing कंपनी जल्द ही मार्केट में नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में जानकारी मिली थी कि कंपनी जल्द ही Nothing Phone 2a स्मार्टफोन को अपने तीसरे फोन के तौर पर पेश करने वाली है। वहीं, अब एक बार फिर इस फोन से जुड़ी अन्य डिटेल्स सामने आई है। लीक की मानें, तो यह फोन BIS (Bureau of Indian Standards) पर स्पॉट किया गया है। इस लिस्टिंग से संकेत मिलते हैं कि नथिंग फोन 2ए भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। बता दें, कंपनी ने इस साल जुलाई महीने में Nothing Phone 2 लॉन्च किया था। फीचर्स की बात करें, तो यह फोन Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 50MP कैमरा और 32MP सेल्फी कैमरा दिया गया था। कंपनी ने हाल ही में इस फोन की कीमत भी कम कर दी है।
टिप्सटर Abhishek Yadav ने अपने X (Twitter) हैंडल पर Nothing स्मार्टफोन से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट के मुताबिक मॉडल नंबर AIN142 का स्मार्टफोन Bureau of Indian Standards (BIS) सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। इस फोन का मॉडल नंबर हाल ही में लीक हुए Nothing Phone 2a के मॉडल नंबर के समान ही है। हाल ही में यह फोन A142 मॉडल नंबर के साथ ऑनलाइन लीक हुआ था। माना जा रहा है कि इस मॉडल नंबर का I रिजन स्पेसिफिक है, जो कि इंडिया को डेडिकेटेड है।
Nothing new smartphone 📱 and new battery 🔋 listed on BIS Indian certification website.
Nothing Phone Model No. A142
Battery Model No. NT03Let’s see this is Nothing Phone 3 or Nothing Phone 2A ?#Nothing #NothingPhone3 pic.twitter.com/Xtm0fEdlwJ
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) December 2, 2023
पुरानी लीक रिपोर्ट में Nothing Phone 2a के स्पेसिफिकेशन से जुड़ी डिटेल्स सामने आई थी। लीक की मानें, तो यह फोन 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ दस्तक देगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के डिस्प्ले में पंच-होल कटआउट मिल सकता है। फोटोग्राफी के लिओ फोन के बैक पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। साथ ही अपने दो पुराने मॉडल की तरह इस फोन में यूनिक ट्रांसपेरेंट डिजाइन और Glyph Interface दिया जा सकता है।
जुलाई में लॉन्च हुए Nothing Phone 2 फोन को हाल ही में सस्ता कर दिया गया है। इसकी कीमत 5000 रुपये कम हो गई है। पहले इसकी कीमत 44,999 रुपये थी, जिसे अब 39,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले मिलता है। यह फोन Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP प्राइमरी और 50MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP कैमरा मिलता है। इस फोन की बैटरी 4,700mAh की है, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language