28 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Nothing Phone 2a फोन यूनिक ट्रांसपेरेंट लुक के साथ भारत में होगा लॉन्च! BIS लिस्टिंग पर हुआ स्पॉट

Nothing Phone 2a फोन जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। लेटेस्ट लीक की मानें, तो फोन BIS (Bureau of Indian Standards) साइट पर स्पॉट किया गया है, जिससे इसके भारत लॉन्च के संकेत मिले हैं।

Published By: Manisha

Published: Dec 04, 2023, 07:06 PM IST

Nothing Phone (2)

Story Highlights

  • Nothing Phone 2a कंपनी का तीसरा फोन हो सकता है
  • फोन के फीचर्स हुए लीक
  • Nothing Phone 2 इस साल जुलाई में हुआ था लॉन्च

Nothing कंपनी जल्द ही मार्केट में नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में जानकारी मिली थी कि कंपनी जल्द ही Nothing Phone 2a स्मार्टफोन को अपने तीसरे फोन के तौर पर पेश करने वाली है। वहीं, अब एक बार फिर इस फोन से जुड़ी अन्य डिटेल्स सामने आई है। लीक की मानें, तो यह फोन BIS (Bureau of Indian Standards) पर स्पॉट किया गया है। इस लिस्टिंग से संकेत मिलते हैं कि नथिंग फोन 2ए भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। बता दें, कंपनी ने इस साल जुलाई महीने में Nothing Phone 2 लॉन्च किया था। फीचर्स की बात करें, तो यह फोन Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 50MP कैमरा और 32MP सेल्फी कैमरा दिया गया था। कंपनी ने हाल ही में इस फोन की कीमत भी कम कर दी है।

टिप्सटर Abhishek Yadav ने अपने X (Twitter) हैंडल पर Nothing स्मार्टफोन से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट के मुताबिक मॉडल नंबर AIN142 का स्मार्टफोन Bureau of Indian Standards (BIS) सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। इस फोन का मॉडल नंबर हाल ही में लीक हुए Nothing Phone 2a के मॉडल नंबर के समान ही है। हाल ही में यह फोन A142 मॉडल नंबर के साथ ऑनलाइन लीक हुआ था। माना जा रहा है कि इस मॉडल नंबर का I रिजन स्पेसिफिक है, जो कि इंडिया को डेडिकेटेड है।

Nothing Phone 2a Specifications

पुरानी लीक रिपोर्ट में Nothing Phone 2a के स्पेसिफिकेशन से जुड़ी डिटेल्स सामने आई थी। लीक की मानें, तो यह फोन 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ दस्तक देगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के डिस्प्ले में पंच-होल कटआउट मिल सकता है। फोटोग्राफी के लिओ फोन के बैक पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। साथ ही अपने दो पुराने मॉडल की तरह इस फोन में यूनिक ट्रांसपेरेंट डिजाइन और Glyph Interface दिया जा सकता है।

Nothing Phone 2

जुलाई में लॉन्च हुए Nothing Phone 2 फोन को हाल ही में सस्ता कर दिया गया है। इसकी कीमत 5000 रुपये कम हो गई है। पहले इसकी कीमत 44,999 रुपये थी, जिसे अब 39,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले मिलता है। यह फोन Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस है।

TRENDING NOW

फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP प्राइमरी और 50MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP कैमरा मिलता है। इस फोन की बैटरी 4,700mAh की है, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language