
Nothing Phone (2) भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है। इसे कंपनी 11 जुलाई को पेश करने वाली है। हालांकि, ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर इसके प्री-ऑर्डर शुरू हो गए थे। लॉन्चिंग से पहले ही फोन के कई फीचर्स पता चल गए हैं। अब नई रिपोर्ट में फोन की कीमत भी सामने आ गई है। लॉन्चिंग से पहले ही इसके लिए लोगों की लोकप्रियता देखने को मिल रही है। फोन के प्री-ऑर्डर भारत में सोल्ड आउट हो चुक हैं। आइये, इसकी कीमत, स्पेसिफिकेशन और डिटेल जानते है।
Nothing के को-फाउंडर Akis Evangelidis ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट करके Nothing Phone (2) के प्री-ऑर्डर सोल्ड आउट होने की जानकारी दी है। साथ ही, Flipkart India पर लाइव हुए फोन के पेज पर भी अब Pre-Order Back in Stock Soon लिखकर आ रहा है। इसका मतलब है कि अब फोन को प्री-ऑर्डर नहीं किया जा सकता है।
Wow Phone (2) pre-orders sold out in India. 🤯
Amazing! Thanks for all the trust and support!
— Akis Evangelidis (@AkisEvangelidis) July 6, 2023
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अपकमिंग स्मार्टफोन के प्री-ऑर्डर 29 जून, 2023 से शुरू हो गए थे। प्री-ऑर्डर करने पर कई ऑफर्स दिए जा रहे थे। अभी इसकी जानकारी नहीं है कि कंपनी फिर से फोन के लिए प्री-ऑर्डर कब शुरू करेगी। या फिर अब हैंडसेट को सीधा ओपन सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
लॉन्च से पहले ही फोन की कीमत का खुलासा हो गया है। टिप्स्टर Yogesh Brar ने Nothing Phone (2) की कीमत और खास स्पेसिफिकेशन रिवील किए हैं। टिप्स्टर के अनुसार, फोन को भारत में 42-43000 रुपये के बीच में लॉन्च किया जाएगा।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.7 इंच का Full HD+ OLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। हैंडसेट Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 के साथ आएगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP का मेन कैमरा और 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया जाएगा।
Nothing Phone 2
– 6.7″ FHD+ OLED, 120Hz (adaptive)
– Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1
– Camera: 50MP (IMX890) (f/1.9) (OIS) + 50MP (UW) (JN1)
– Selfie: 32MP
– Android 13, Nothing OS 2.0 (3+4 updates)
– optical fingerprint, IP rating
– 4,700mAh battery, 33W / 15WPrice: ₹42/43k
— Yogesh Brar (@heyitsyogesh) July 6, 2023
TRENDING NOW
इतनी ही नहीं, फोन 32MP के सेल्फी कैमरे के साथ आ सकता है। इसमें ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। फोन 4700mAh की बैटरी से लैस है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। स्मार्टफोन की सटीक कीमत, फीचर्स और सेल डेट लॉन्चिंग के दौरान ही पता चलेंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language