Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Jul 11, 2023, 09:36 PM (IST)
Nothing Phone (2) भारत समेत ग्लोबली लॉन्च हो गया है। कंपनी ने फोन की डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया है, जैसा कि कंपनी ने पहले भी टीजर जारी करके बताया था कि फोन की डिजाइन में कोई बदलाव नहीं होगा लेकिन इसके हार्डवेयर फीचर को अपग्रेड किया जाएगा। Nothing Phone (1) के मुकाबले कंपनी ने इस बार फोन के फीचर्स को अपग्रेड किया है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिलता है। और पढें: Vijay Sales की Open Box सेल ने मचाई तबाही- iPhones 16, Galaxy S24 Ultra, Nothing पर कमाल डील
नथिंग के इस स्मार्टफोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। यह फोन 8GB RAM + 128GB, 12GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 512GB में आता है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये है। वहीं, इस फोन के अन्य दो वेरिएंट्स क्रमशः 49,999 रुपये और 54,999 रुपये है। यह डार्क ग्रे और व्हाइट कलर में मिलेगा। इसे 21 जुलाई से Flipkart से खरीदा जा सकेगा। और पढें: 4700mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाले ट्रांसपेरेंट फोन पर धाकड़ छूट, भूलकर भी मिस न करें क्लासी डील
Come to the bright side.
This is Phone (2). Available to pre-order now exclusively on https://t.co/pLWW07l8G7 pic.twitter.com/WpLTbH4GGj
— Nothing (@nothing) July 11, 2023
इस स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग आज से भारत में ई-कॉमर्स वेबसाइट पर शुरू हो गई है। फोन को प्री-बुक करने वाले यूजर्स को Axis Bank और HDFC Bank कार्ड पर 3,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा।
Nothing Phone (2) में 6.7 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसके साथ 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz का टच सैम्पलिंग सपोर्ट मिलता है। फोन में FHD+ यानी 1080 x 2412 पिक्सल रेजलूशन का डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 12GB RAM और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। नथिंग फोन 2 के बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिनमें 50MP का प्राइमरी और 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा शामिल हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32MP का कैमरा मिलता है।
इस स्मार्टफो में 4,700mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 15W USB Type C फास्ट वायर्ड चार्जिंग फीचर मिलता है। इसके साथ कंपनी 15W Qi वायरलेस चार्जिंग देता है। इसके अलावा फोन में 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। यह फोन Android 12 पर बेस्ड Nothing OS 2 पर काम करता है। फोन के बैक में नई Glypn लाइटिंग फीचर दी गई है, जिसमें अब 33 जोन्स और 10 नए रिंगटोन नोटिफिकेशन्स मिलेंगे।