Published By: Mona Dixit | Published: Jun 12, 2023, 10:02 AM (IST)
Nothing Phone (2) पिछले काफी समय से चर्चा में बना हुआ है। कंपनी ने अभी इसकी लॉन्चिंग डेट अनाउंस नहीं की है। हालांकि, लेटेस्ट लीक रिपोर्ट की मानें तो स्मार्टफोन को अगले महीने यानी जुलाई में लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्चिंग डेट को लेकर कोई खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। इस फोन को कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट के डेटाबेस में देखा जा चुका है। हाल में अपकमिंग स्मार्टफोन को UAE के TDRA सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर भी स्पॉट किया गया है। कंपनी भी अपने दूसरे स्मार्टफोन के कई स्पेसिफिकेशन कन्फर्म कर चुकी है। आइये, डिटेल में जानते हैं। और पढें: ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाला Nothing Phone 3 हुआ सस्ता, यहां 10,000 रुपये गिरी कीमत
TDR सर्टिफिकेशन लिस्टिंग के अनुसार, Nothing Phone (2) को A065 मॉडल नंबर के साथ लाया जाएगा। बता दें कि Nothing Phone (1) का मॉडल नंबर A063 है। इसके अलावा, सर्टिफिकेशन वेबसाइट ने ज्यादा कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, इससे लग रहा है कि स्मार्टफोन को जल्द मार्केट में उतारा जा सकता है। साथ ही, उम्मीद है कि कंपनी इसकी लॉन्चिंग को लेकर जल्द खुलासा कर सकती है। और पढें: Flipkart Republic Day Sale 2026 की पैसा वसूल डील्स, iPhone 16 से लेकर Google Pixel 10 तक सस्ते मिलेंगे ये फोन
स्पेसिफिकेशन की बात करें Nothing ने लॉन्चिंग से पहले ही अपने अपकमिंग स्मार्टफोन के कई फीचर्स बता दिए हैं। कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि Nothing Phone (2) में 6.7 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है।
इसके अलावा, कंपनी ने यह भी कन्फर्म कर दिया है कि अपकमिंग स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Plus Gen 1 चिपसेट मिल रहा है। इस स्मार्टफोन में 4700mAh की बैटरी मिलेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि फोन (2) के लिए तीन प्रमुख एंड्रॉइड ओएस अपग्रेड और तीन साल के सुरक्षा सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा।
कुछ समय पहले फोन को Geekbench पर लिस्ट किया गया था लिस्टिंग के अनुसार, स्मार्टफोन 12GB RAM के साथ आएगा। साथ ही, यह Android 13 पर रन करेगा।
अभी स्मार्टफोन की फास्ट चार्जिंग और कैमरा सेटअप को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हाल ही में एक लीक ने सीएडी रेंडर के जरिए फोन (2) के डिजाइन का खुलासा किया। हालांकि, इसके तुरंत बाद नथिंग के संस्थापक और सीईओ कार्ल पेई ने ट्विटर पर उन्हें नकली बताया। जल्द ही कंपनी फोन की लॉन्चिंग डेट और अन्य जानकारियां रिवील कर सकती है। अभी इसके लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।