Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: May 08, 2024, 06:01 PM (IST)
Nothing की सब ब्रांड CMF अब स्मार्टफोन मार्केट में अपने कदन जमाने की तैयारी में है। कंपनी जल्द अपना पहला स्मार्टफोन CMF Phone (1) लॉन्च कर सकती है। इस स्मार्टफोन को किफायती दाम में लॉन्च किया जाएगा। नथिंग फोन की अपेक्षा इसकी कीमत भी कम होगी। साथ ही, इसमें उन फोन्स की अपेक्षा थोड़े कम फीचर्स देखने को मिलेंगे। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: Nothing Phone 3a Lite भारत में जल्द होगा लॉन्च! BIS लिस्टिंग से मिले संकेत
91Mobiles के अनुसार, Nothing CMF ब्रांड के तहत किफायकी स्मार्टफोन CMF Phone (1) लॉन्च करेगा। रिपोर्ट में फोन की कीमत भी बताई गई है। इस फोन भारतीय बाजार में 12 हजार रुपये से कम में लाया जाएगा, जो कि फिलहाल मार्केट में मौजूद नथिंग के सबसे सस्ते फोन Nothing Phone (2a) से काफी कम है। इस स्मार्टफोन की कीमत 23,999 रुपये है। और पढें: Nothing Phone (3a) Lite का प्रमुख फीचर लीक, इस साल के अंत में देगा दस्तक!
CMF Phone (1) स्मार्टफोन को प्लास्टिक बॉडी के साथ लाया जा सकता है, जो कि एंट्री लेवल स्मार्टफोन के लिए ठीक कही जा सकती है। फोन में Gorilla Glass प्रोटेक्शन मिलने की उम्मीद है। इस स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन ऑरेंज, व्हाइट और ब्लैक में लाया जा सकता है। और पढें: Flipkart Diwali Sale 2025: आज रात 12 बजे से होगी शुरू, iPhone से लेकर Samsung तक सब मिलेगा सस्ता
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो लीक रिपोर्ट के मुताबिक, इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन में सिंगल रियर कैमरा मिलने का उम्मीद है। इस फोन में कंपनी Mediatek Dimensity 5G चिपसेट दे सकती है। यह Nothing OS के साथ आ सकता है। इसके अलावा, इस फोन में 5000mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। अभी फोन के केवल इतने ही फीचर्स लीक हुए हैं।
इस स्मार्टफोन के साथ कंपनी 3 साल तक के लिए OS अपग्रेड और 4 साल के लिए सिक्योरिटी अपगेड दे सकती है।
अभी तक CMF ने फोन की लॉन्च डेट या फिर फीचर्स को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। हालांकि, उण्मीद है कि कंपनी जल्द फोन की लॉन्चिंग और स्पेसिफिकेशन को लेकर अन्य घोषणाएं कर सकती है।