comscore

Nokia C22 फोन 8 हजार से भी कम में हुआ लॉन्च, सिंगल चार्ज पर मिलेगी 3 दिन तक की बैटरी

Nokia C22 कंपनी का लेटेस्ट बजट फोन है। इस फोन में 5000mAh बैटरी और Android 13 (Go edition) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन।

Published By: Manisha | Published: May 11, 2023, 01:45 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Nokia C22 की प्री-बुकिंग आज से शुरू
  • फोन में मिलेंगे तीन कलर ऑप्शन
  • फोन में मिलेगी 6GB तक RAM
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Nokia C22 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी सिंगल चार्ज पर 3 दिन तक की यूसेज प्रोवाइड करती है। इसके अलावा, फोन में Android 13 (Go edition) पर काम करता है। फोन के बैक पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। साथ ही फोन में 13MP कैमरा मिलता है। आइए जानते हैं फोन की कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: सिर्फ Rs 7999 में लॉन्च हुआ Nokia C22 फोन, जानें फीचर्स

Nokia C22 Price in India, Availability

कंपनी ने Nokia C22 स्मार्टफोन को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। फोन की शुरुआती कीमत महज 7,999 रुपये है। यह दाम फोन के 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट का है। इसका एक 6GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट भी है, जिसकी कीमत 8,499 रुपये है। फिलहाल फोन की सेल तारीख का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन इसके लिए प्री-बुकिंग आज से शुरू हो गई है। यह फोन चारकोल, पर्पल, और सैंड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। news और पढें: Nokia C22 की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, 3 दिन चलने वाली जंबो बैटरी से होगा लैस

 

Nokia C22 Specifications

-6.5-inch HD+ डिस्प्ले
-Android 13 (Go edition)
-Unisoc SC9863A प्रोसेसर
-6GB तक RAM
-64GB की इंटरनल स्टोरेज
-13MP कैमरा
-5,000mAh बैटरी

नोकिया सी22 फोन में 6.5-inch HD+ डिस्प्ले दिया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 720 x 1600 पिक्सल है। इसके अलावा, यह फोन Android 13 (Go edition) पर काम करता है। यह स्मार्टफोन Unisoc SC9863A प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6GB तक RAM और 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं, इसके साथ 2GB वर्चुअल RAM का सपोर्ट भी मिलता है।

फोटोग्राफी के लिए नोकिया सी22 स्मार्टफोन में डुअल AI कैमरा दिया गया है। इसमें 13MP का प्राइमरी और 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल होगा। फोन के बैक पर रियर फ्लैश एलईडी दी गई है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का कैमरा मौजूद है। फोन की बैटरी 5,000mAh की है, जिसके साथ 10W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी सिंगल चार्ज पर 3 दिन तक की यूसेज प्रोवाइड करेगी। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, यूएसबी व 3.5 हेडफोन जैक दिया गया है।