05 Sep, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Nokia 110 4G और Nokia 110 2G भारत में लॉन्च, मिलेगा UPI पेमेंट फीचर

Nokia 110 फीचर फोन भारत में लॉन्च हुआ है। कंपनी ने इसे 4G और 2G नेटवर्क वेरिएंट्स में पेश किया है। नोकिया के ये दोनों फीचर फोन UPI पेमेंट फीचर सपोर्ट के साथ आते हैं।

Published By: Harshit Harsh

Published: Jul 04, 2023, 06:31 PM IST

Nokia-110-Smartphones

Story Highlights

  • Nokia ने भारत में दो फीचर फोन लॉन्च किए हैं।
  • Nokia 110 फीचर फोन 4G और 2G नेटवर्क सपोर्ट के साथ आता है।
  • इन दोनों फोन में UPI पेमेंट सिस्टम का सपोर्ट दिया गया है।

Nokia ने दो फीचर फोन आज भारत में लॉन्च किए हैं। नोकिया के ये फीचर फोन Nokia 110 4G और Nokia 110 2G के नाम से पेश हुए हैं। कंपनी के ये दोनों फोन एक जैसे लुक और डिजाइन के साथ आते हैं, जिनमें टफ प्लास्टिक बॉडी, सिंगल रियर कैमरा, मॉडर्न फिनिशिंग शामिल हैं। HMD Global के ये फीचर फोन मजबूत बिल्ड क्वालिटी के साथ आते हैं, जिनमें मिडनाइट ब्लू, आर्कटिक पर्पल, चारकोल और क्लाउडी ब्लू कलर ऑप्शन्स मिलेंगे। इन दोनों फीचर फोन की खास बात यह है कि ये इन-बिल्ट UPI पेमेंट फीचर के साथ आते हैं, जिनमें यूजर्स स्कैन और पे कर सकते हैं।

नोकिया के इन फीचर फोन की शुरुआती कीमत 1,699 रुपये है। इसका 2G वेरिएंट 1,699 रुपये में मिलेगा, जबकि इसका 4G वेरिएंट 2,499 रुपये में खरीद सकते हैं। नोकिया के ये दोनों फीचर फोन Reliance Jio Bharat 4G फोन को टक्कर देंगे।

फीचर्स

इन दोनों फोन के बैक में बिल्ट-इन VGA रियर कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन में SD कार्ड स्लॉट दिया गया है, जिसमें 32GB तक का मेमोरी कार्ड लगाया जा सकता है। यूजर्स अपनी पसंद के गानें इन-बिल्ट म्यूजिक प्लेयर के जरिए सुन सकते हैं। इसके अलावा फोन में ऑटो कॉल रिकॉर्डर भी मिलता है।

Nokia 110 2G वेरिएंट में 1,000mAh की बैटरी मिलती है, जबकि इसके 4G वेरिएंट में 1,450mAh की बैटरी मिलेगी। कंपनी का दावा है कि ये फोन 8 घंटें का 4G टॉकटाइम और 12 दिनों का स्टैंडबाई बैटरी बैकअप ऑफर करते हैं। इसका 4G वेरिएंट मिडनाइड ब्लू और आर्कटिक पर्पल में मिलेगा, जबकि इसका 2G वेरिएंट चारकोल और क्लाउडी ब्लू कलर में आता है। कनेक्टिविटी के लिए इन दोनों फोन में माइक्रो यूएसबी पोर्ट मिलता है। इसके अलावा ये फोन 3.5mm ऑडियो जैक और ब्लूटूथ 5.0 को सपोर्ट करते हैं।

Nokia G42 5G के फीचर्स

HMD Global ने ग्लोबल मार्केट में एक और बजट 5G स्मार्टफोन Nokia G42 5G पेश किया है। इस फोन में 6.56 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 720 x 1612 पिक्सल रेजलूशन को सपोर्ट करता है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 480 Plus 5G प्रोसेसर दिया गया है। यह 6GB RAM और 128GB स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसकी RAM और इंटरनल स्टोरेज को एक्सपेंड किया जा सकेगा। फोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टन के साथ आता है, जिसके साथ दो साल तक ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड मिलेगा।

TRENDING NOW

नोकिया के इस फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेंसर मिलता है। फोन में 50MP का प्राइमरी यानी मेन कैमरा सेंसर मिलेगा। इसके साथ 2MP का मैक्रो और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8MP का कैमरा मिलता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language