
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
Nokia कंपनी ने भारतीय मार्केट में 2 नए फीचर फोन लॉन्च किए हैं। यह दो फीचर फोन Nokia 105 (2023) और Nokia 106 4G हैं। खास बात यह है कि भले ही यह फीचर फोन हो, लेकिन कंपनी ने इन फीचर फोन को यूनिक फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। इन फोन में यूजर्स को UPI पेमेंट की सुविधा मिलेगी। UPI पेमेंट की सुविधा अब-तक स्मार्टफोन्स तक सीमित थी, लेकिन नोकिया कंपनी ने अपने दो सस्ते फोन में इनबिल्ट UPI 123PAY फंक्शन प्रोवाइड किया है। आइए जानते हैं इनकी कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सभी जानकारी।
कंपनी ने Nokia 105 (2023) फोन को महज 1,299 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। यह फोन तीन कलर ऑप्शन Charcoal, Cyan और Red में आता है। वहीं, Nokia 106 4G फोन की कीमत 2,199 रुपये है, जिसमें आपको Charcoal और Blue कलर ऑप्शन ही मिलेंगे। इन दोनों ही फोन की सेल भारत में आज 18 मई से शुरू हो गई है, जिसे आप Nokia की ऑफिशियल साइट से खरीद सकते हैं।
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो नोकिया 105 (2023) फोन में 1.8 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन QQVGA है। यह फोन Series 30+ (S30+) ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है, जो कि खास तौर पर नोकिया फीचर फोन के लिए डिजाइन किया गया है। फोन की बैटरी 1,000mAh की है, जिसके साथ माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिया गया है। फोन में 2G की कनेक्टिविटी भी मिलती है। पानी से बचाव के लिए इसमें IP52 रेटिंग दी गई है।
नोकिया 106 4G फोन में भी 1.8 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन भी QQVGA है। यह फोन भी Series 30+ (S30+) ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस फोन की बैटरी 1,450mAh की है, जिसके साथ माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी स्टैंडबाय पर 1 हफ्ते तक की यूसेज देती है। इसके अलावा, फोन में 4G की कनेक्टिविटी भी मिलती है। पानी से बचाव के लिए इसमें IP52 रेटिंग दी गई है। म्यूजिक के लिए इसमें 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। साथ ही यह MP3 प्लेयर के साथ भी आता है।
जैसे कि हमने बताया कंपनी ने इन दोनों ही फोन को UPI पेमेंट फीचर के साथ पेश किया है। इनमें इनबिल्ट UPI 123PAY फंक्शन दिया गया है। बता दें, यह NPCI का इस्टेंट पेमेंट सिस्टम है, जिसे फीचर फोन के लिए पेश किया गया है। इस सर्विस के जरिए फीचर फोन यूजर चार तरीकों से पेमेंट करने में सक्षम होते हैं। इनमें IVR (interactive voice response) नंबर पर कॉल करना, फीचर फोन में ऐप का इस्तेमाल, मिस्ड कॉल से पेमेंट और Proximity sound-based पेमेंट शामिल हैं।
Author Name | Manisha
Select Language