Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Mar 04, 2025, 11:38 AM (IST)
MWC 2025: Tecno ने MWC में Tecno Camon 40 series के साथ-साथ और भी कई प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं। इसमें Megabook लैपटॉप सीरीज, Watch GT 1, True 2 TWS और AI Glasses शामिल हैं। इतना ही नहीं, MWC 2025 में कंपनी ने Tecno Spark Slim और Phantom Ultimate 2 concept स्मार्टफोन से भी पर्दा उठाया है। आइये, डिटेल में जानते हैं। और पढें: MWC 2025: Tecno ने दमदार प्रोसेसर के साथ दुनिया का सबसे हल्का लैपटॉप किया लॉन्च, जानें कीमत
Tecno Camon 40 series को ऑफिशियल पेश कर दिया गया है। हालांकि, अभी कंपनी ने सीरीज के तहत आने वाले के स्पेसिफिकेशन डिटेल में नहीं बताए हैं। हालांकि, उम्मीद है कि सीरीज के स्मार्टफोन्स MediaTek चिपसेट के साथ आएंगे। साथ ही, डिवाइस में google के Circle to Search फीचर का सपोर्ट भी मिलेगा। इतना ही नहीं, सीरीज के सभी फोन्स में Tecno AI, कई AI टूल्स और AI Image Generation, AI Call Assistant, AI Writing और Ella AI Assistant जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। और पढें: MWC 2025: Levovo ने पेश किए Yoga 7 2-in-1 लैपटॉप्स, जानें स्पेसिफिकेशन
इसके अलावा, Tecno Camon 40 Premier स्मार्टफोन में 50MP का मेन कैमरा मिल सकता है। कंपनी इवेंट के दौरान सभी स्पेसिफिकेशन रिवील कर सकती है। और पढें: MWC 205: Qualcomm Dragonwing FWA Gen 4 Elite प्लेटफॉर्म से उठा पर्दा, जानें खूबियां
इसके अलावा Megabook सीरीज के तहत Megabook S14, Megabook T14 Air और Megabook K15S पेश किए गए हैं। S14 में 14 इंच का OLED लैपटॉप दिया गया है। इसका वडन 899 ग्राम है। लैपटॉप Snapdragon X Elite प्रोसेसर के साथ आता है।
वहीं, Megabook T14 Air का वजन 999 ग्राम है। इसके अलावा, Megabook K15S अल्ट्रा थिन लैपटॉप 70Wh बैटरी और 65W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
कंपनी ने 50 घंटे तक की बैटरी लाइव वाले Tecno True 2 TWS earbuds भी पेश किए हैं। कंपनी ने इस इवेंट में SPARK Slim concept फोन के साथ-साथ तीन बार फोल्ड होने वाला Phantom Ultimate 2 भी पेश किया है। Tecno ने इस इवेंट में AI Glasses और AI Glasses Pro भी पेश किए हैं। इसमें बिल्ट-इन AI असिस्टेंट मिलता है।