
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Mar 03, 2025, 03:02 PM (IST)
MWC 2025: Mobile World Congress (MWC) 2025 का आगाज हो चुका है। इस मेगा टेक इवेंट के दौरान विभिन्न टेक कंपनियां अपने लेटेस्ट डिवाइस से पर्दा उठा रही हैं। इसी दौरान HMD ने अपनी नई स्मार्टफोन रेंज को पेश किया है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने HMD Fusion X1 स्मार्टफोन का ऐलान किया है, जो कि कई खास चाइल्ड सेफ्टी फीचर्स के साथ आया है। इसके अलावा, HMD 130, 150 Music, और 2660 Flip कीपैड फोन को भी पेश किया गया है। इतना ही नहीं कंपनी ने FC Barcelona कॉलेब्रेशन के साथ Barca 3210 और Barca Fusion को भी लॉन्च क दिया है। यहां जानें सभी डिटेल्स। और पढें: HMD Pulse 2 Pro फोन का डिजाइन हुई लीक, स्पेसिफिकेशन भी आए सामने!
फीचर्स की बात करें, तो HMD Fusion X1 को Xplora के साथ को-डेवलप किया गया है। यह एक किड्स स्मार्टवॉच मैनुफेक्चर कंपनी है। इस स्मार्टफोन में कई चाइल्ड सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जो कि बच्चों को इंटरनेस पर मौजूद हार्मफुल कॉन्टेंट से दूर रखने के लिए डिजाइन किए गए हैं। पैरेंट्स अपने बच्चों के फोन से सोशल मीडिया ऐप्स को भी ब्लॉक कर सकते हैं। इस फोन में 6.56 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर सै लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 108MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्श सेंसर मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP का फ्रंट कैमर दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। और पढें: HMD Touch 4G: भारत का पहला Hybrid फोन लॉन्च, कीमत मात्र 3999 रुपये, जानें खूबियां
जैसे कि नाम से समझ आता है कि HMD 130 Music और HMD 150 Music एक म्यूजिक फोकस फोन हैं। इनमें 2W स्पीकर दिया गया है। म्यूजिक के लिए फोन में डेडिकेटेड बटन भी दिया गया है। अन्य फीचर्स की बात करें, तो फोन में 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले मिलता है। वहीं, HMD 150 Music में QVGA कैमरा दिया गया है। दोनों ही फोन FM RADIO सपोर्ट के साथ आता है। फोन की बैटरी 2500mAh की है। सिंगल चार्ज पर ये फोन 34 दिन तक चलते हैं। और पढें: HMD Vibe 5G, HMD 101 4G और 102 4G फोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
यह फोन Nokia 2660 Flip का ही अपग्रेड वर्जन है। इ,में 2.8 इंच का QVGA डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में फ्लिप स्क्रीन मिलती है, जो कि क्लासिक कीपैड फोन में दिया जाता है। फोन के बैक पर 0.3MP का कैमरा दिया गया है।