comscore

Motorola Razr Fold: कंपनी का पहला बुक-स्टाइल फोल्डेबल फोन 2026 में हो सकता है लॉन्च, लीक में हुआ खुलासा

फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट में अब Motorola कदम रखने वाला है। लीक के मुताबिक कंपनी 2026 में अपना पहला बुक-स्टाइल फोल्डेबल फोन Motorola Razr Fold लॉन्च कर सकती है। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jan 05, 2026, 01:32 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

स्मार्टफोन बाजार में फोल्डेबल फोन की मांग तेजी से बढ़ रही है और अब Motorola भी इस रेस में बड़ा कदम उठाने की तैयारी में है। ताजा लीक और टिपस्टर के मुताबिक, कंपनी 2026 में अपना पहला बुक-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन Motorola Razr Fold लॉन्च कर सकती है। अभी तक Motorola केवल वर्टिकल फोल्डिंग यानी फ्लिप फोन (Razr Series) के लिए जानी जाती है लेकिन अब यह फोन किताब की तरह खुलने वाला होगा। माना जा रहा है कि इस फोन को CES 2026 इवेंट में टीज किया जा सकता है, जो 6 जनवरी से शुरू होगा अगर ऐसा होता है तो Motorola सीधे तौर पर Samsung Galaxy Z Fold, Google Pixel Fold और Apple के आने वाले iPhone Fold को टक्कर देगा। news और पढें: CES 2026: Motorola ने अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन Razr Fold किया पेश, जानें फीचर्स से लेकर कैमरा तक सब कुछ

लीक में क्या-क्या जानकारियां सामने आई हैं

फेमस टिप्स्टर Evan Blass (@evleaks) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर Motorola Razr Fold का एक कथित प्रमोशनल पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में फोन के नाम के साथ यह भी संकेत दिया गया है कि इसमें कई AI फीचर्स मिलेंगे, हालांकि कंपनी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले महीनों में Motorola इस फोन से जुड़ी जानकारी धीरे-धीरे सामने ला सकती है। पोस्टर से यह साफ है कि कंपनी इस फोल्डेबल फोन को प्रीमियम सेगमेंट में उतारने की योजना बना रही है।

हाल ही में Motorola का ये फोन हुआ है लॉन्च

अगर Motorola Razr Fold लॉन्च होता है तो यह कंपनी के लिए एक बड़ा बदलाव साबित होगा। अभी हाल ही में Motorola ने भारत में Razr 60 Ultra लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 99,999 रुपये थी। इस फोन में 7-inch का फोल्डेबल डिस्प्ले, 165Hz रिफ्रेश रेट और Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर जैसे दमदार फीचर्स दिए गए थे। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि Razr Fold भी प्रीमियम डिजाइन, बड़ा डिस्प्ले और हाई-एंड परफॉर्मेंस के साथ आएगा। Apple के iPhone Fold और Google Pixel Fold जैसे फोन्स के बीच Motorola का यह कदम यूजर्स को एक नया और शानदार ऑप्शन दे सकता है।