20 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Motorola Razr 60 Ultra दमदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Motorola Razr 60 Ultra को भारतीय बाजार में पेश किया गया है। यह फ्लिप फोन Snapdragon 8 Elite और Moto Ai के साथ आता है। इसमें फास्ट चार्जिंग वाली 4,700mAh की बैटरी और 50MP का कैमरा मिलता है।

Published By: Ajay Verma

Published: May 13, 2025, 12:10 PM IST

Motorola Edge 60 Pro (17)

Motorola Razr 60 Ultra भारत में लॉन्च हो गया है। यह फ्लिप फोन Motorola Razr 50 Ultra का अपग्रेडेड वर्जन है। इस हैंडसेट में Moto AI का सपोर्ट दिया गया है। इससे हैंडसेट में AI फीचर्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें 50 मेगापिक्सल का बैक और सेल्फी कैमरा मिलता है। इसके साथ फोन में Snapdragon 8 Elite चिप और फास्ट चार्जिंग वाली 4,700mAh की बैटरी मिलती है।

Motorola Razr 60 Ultra की कीमत

मोटोरोला रेजर 60 अल्ट्रा की कीमत 89,999 रुपये रखी गई है। इस प्राइस में केवल 16GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। इसकी सेल 21 मई 2025 से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Amazon और ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू होगी। इसे Rio Red, Scarab Green और Wood Brown/Mountain Trail शेड में खरीदा जा सकेगा।

ऐसे हैं फ्लिप स्मार्टफोन के फीचर्स

Motorola Razr 60 Ultra फोन Android 15 से लैस ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस डिवाइस को एडवांस बनाने के लिए Moto AI बटन का सपोर्ट दिया गया है, जिससे यूजर्स AI Action Shot और AI Image Eraser जैसे एआई फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस फोन की मेन स्क्रीन 7.0 इंच की है। इसको HDR10+ का सपोर्ट मिला है। इसकी पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है। अब कवर डिस्प्ले पर आएं, तो फोन में 4.0 इंच की LTPO स्क्रीन दी गई है। इसका रिफ्रेश रेट 165 हर्ट्ज है। इसकी पीक 3000 निट्स है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला सिरेमिक ग्लास लगाया गया है।

कैमरा

रेजर 60 अल्ट्रा स्मार्टफोन के बैक-पैनल में 50MP का प्राइमरी सेंसर और 50MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस मौजूद है। सेल्फी के लिए हैंडसेट में फ्रंट में भी 50MP का कैमरा मिलता है। बेहतर साउंड के लिए फोन में डॉल्बी एटमॉस वाले डुअल स्टीरियो स्पीकर का सेटअप दिया गया है।

बैटरी और प्रोसेसर

यह फ्लिप स्मार्टफोन 4,700mAh की बैटरी के साथ आता है। इस फोन को 68 वॉट फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इसमें 30 वॉट वायरलेस चार्जिंग और 5 वॉट रिवर्स चार्जिंग दी गई है। इसके साथ ही Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर भी दिया गया है। इसमें 16 जीबी रैम और 512 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज मिलती है।

TRENDING NOW

अन्य डिटेल

फास्ट कनेक्टिविटी के लिए मोटोरोला रेजर 60 अल्ट्रा फ्लिप स्मार्टफोन में 5जी, वाईफाई, सिम कार्ड स्लॉट, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं। इसको IP48 की रेटिंग मिली है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language