
Motorola Razr 40 Series भारत में लॉन्च हो गई है। मोटोरोला की यह फ्लिप स्मार्टफोन सीरीज Oppo और Samsung के फ्लिप स्मार्टफोन को टक्कर देगी। मोटोरोला का दावा है कि ये फोल्डेबल स्मार्टफोन भारत में बने हैं। इस स्मार्टफोन सीरीज को पिछले महीने चीनी बाजार में पेश किया गया था। इन दोनों फोन को कुछ दिन पहले ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया गया था।
मोटोरोला के इस फ्लिप स्मार्टफोन Razr 40 में 6.9 इंच का FHD+ pOLED फोल्डेबल डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजलूशन 2640 x 1080 पिक्सल है। फोन के डिस्प्ले में पंच-होल डिजाइन मिलता है। साथ ही, इसका डिस्प्ले 144Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें HDR10+ का सपोर्ट मिलता है और इसकी पीक ब्राइटनेस 1400 निट्स तक है। इस फ्लिप स्मार्टफोन में 1.5 इंच का सेकेंडरी यानी कवर डिस्प्ले है। सेकेंडरी डिस्प्ले में OLED स्क्रीन दी गई है, जिसका रेजलूशन 194 x 368 पिक्सल है और यह 1000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है।
यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 5G चिपसेट के साथ काम करता है, जिसके साथ 8GB LPDDR4X RAM और 256GB UFS 2.2 बिल्ट-इन स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। यह फोन Android 13 पर बेस्ड कस्टमाइज्ड यूजरइंटरफेस पर काम करता है। इस फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 64MP का प्राइमरी, 13MP का अल्ट्रा वाइड और एक माइक्रोविजन कैमरा मिलेगा। वहीं, इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है। यह फोन 4,200mAh की बैटरी के साथ 33W USB Type C फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसमें वायरलेस चार्जिंग फीचर भी मिलता है। फोन के बैक में वीगन लेदर मटीरियल मिलता है।
Motorola Razr 40 Ultra में भी 6.9 इंच का फोल्डेबल pOLED डिस्प्ले मिलता है। फोन का डिस्प्ले FHD+ 2640 x 1080 पिक्सल रेजलूशन को सपोर्ट करता है। फोन के डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1400 निट्स तक की है और इसमें 165Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है। इसका मेन डिस्प्ले HDR10+ को भी सपोर्ट करता है। इस फोन में 3.6 इंच का कवर डिस्प्ले मिलता है। फोन के कवर डिस्प्ले में भी pOLED स्क्रीन दी गई है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। Motorola Razr 40 Ultra में 3,800mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 33W वायर्ड USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। इसके अलावा फोन में वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है।
मोटोरोला का यह फोन Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 फ्लैगशिप प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 8GB RAM और 256GB तक इन-बिल्ट स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। यह फोन भी Android 13 पर काम करता है। फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 12MP का प्राइमरी और 13MP का अल्ट्रा वाइड और एक माइक्रोविजन कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Motorola Razr 40 Ultra को दो कलर ऑप्शन- Infinite Black और Viva Magenta में पेश किया गया है। वहीं, Motorola Razr 40 तीन कलर ऑप्शन्स- Sage Green, Summer Lilac और Vanilla Cream में आता है। Motorola Razr 40 Ultra की कीमत 89,999 रुपये है। इस फोन की खरीद पर 7,000 रुपये का कैशबैक ICICI Bank कार्ड पर मिलेगा। इस फोन की कीमत 59,999 रुपये है। इस फोन को ICICI Bank कार्ड से खरीदने पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। ये दोनों फोन 15 जुलाई आधी रात को Amazon Prime Day Sale में उपलब्ध होंगे। Prime मेंबर्स को ये फोन एक दिन पहले ऑफर्स के साथ मिलेंगे। इन दोनों फोन की प्री-बुकिंग आज से Amazon पर शुरू हो गई है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language