
Motorola कंपनी भारत में जल्द ही नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। इसकी जानकारी खुद कंपनी ने कंफर्म कर दी है। साथ ही लॉन्च डेट से भी पर्दा उठा दिया गया है। फिलहाल, कंपनी ने फोन के नाम का खुलासा नहीं किया है। माना जा रहा है कि यह फोन Motorola Edge 50 Pro हो सकता है। टिप्सटर ने फोन के फीचर्स ऑनलाइन लीक कर दिए हैं। लीक की बात करें, तो इस फोन में 6.7 इंच का OLED कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ दस्तक देगा। फोन की बैटरी 4500mAh की होगी, जिसके साथ 125W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।
कंपनी ने ऑफिशियली नए Motorola स्मार्टफोन की लॉन्चिंग कंफर्म कर दी है। यह फोन भारत में 3 अप्रैल 2024 को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने मेल के जरिए फोन लॉन्च के इनवाइट्स भेजना शुरू कर दिया है। हालांकि, कंपनी ने फोन के नाम से पर्दा नहीं उठाया है।
Official ✅
Motorola Edge 50 Pro is launching in India on 3 April, 2024.Specifications
📱 6.7″ OLED curved display
165Hz refresh rate
🔳 Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 chipset
🍭 Android 14
📸 50MP main OIS+ Ultrawide+ telephoto rear camera
🔋 4500mAh battery
⚡ 125 watt… pic.twitter.com/JtJkRv6Gyg— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) March 14, 2024
टिप्सटर Abhishek Yadav की मानें, तो 3 अप्रैल को Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो सकता है। टिप्सटर ने फोन के फीचर्स भी ऑनलाइन लीक कर दिए हैं।
लीक फीचर्स की बात करें, तो मोटोरोला के इस फोन में 6.7 इंच का कर्व्ड OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 165Hz का होगा। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस होगा। यह फोन Android 14 पर काम करेगा।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। इसके साथ फोन में अल्ट्रा-वाइड सेंसर और टेलीफोटो सेंसर मौजूद होगा। फोन की बैटरी 4500mAh की होगी, जिसके साथ 125W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। इतना ही नहीं फोन में 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलने की उम्मीद है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language