comscore

Motorola ने टीज किया Moto X50 Ultra, हो सकता है AI पावर्ड स्मार्टफोन

Motorola ने अपना अपकमिंग स्मार्टफोन Moto X50 Ultra टीज किया है। इस फोन में सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। इसके अलावा फोन की खासियत यह हो सकती है फोन AI पावर्ड होगा।

Published By: Mona Dixit | Published: Mar 01, 2024, 11:17 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Motorola ने Moto X50 Ultra टीज किया है।
  • इस फोन में सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।
  • मोटोरोला का यह फोन AI पावर्ड होने की उम्मीद है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Motorola ने एक नया फोन Moto X50 Ultra टीज किया है। टीजर से उम्मीद है कि फोन AI पावर्ड हो सकता है। साथ ही, कंपनी द्वारा जारी किए गए टीजर में फोन की एक झलक भी देखने को मिली है। अभी मोटोरोला ने इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, अपकमिंग फोन के कुछ खास स्पेसिफिकेशन के बारे में पता चला है। स्मार्टफोन बैटरी और चार्जिंग डिटेल का खुलासा हो गया है। आइये, डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: Moto G57 Power: 7000mAh बैटरी और 50MP Sony LYT-600 कैमरा के साथ भारत में हुआ लॉन्च, कीमत बस इतनी

Motorola Moto X50 Ultra

टीजर में मोटोरोला के अपकमिंग स्मार्टफोन Moto X50 Ultra के लिए जारी किए गए टीजर में फोन के बारे में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, टीजर में फोन का स्टाइलिश लेदरेट बैक और एक कैमरा दिख रहा है। news और पढें: 5 Mobile Phones under 10000: OPPO से लेकर POCO तक, ये दमदार स्मार्टफोन 10 हजार से कम में खरीदें

Gizmochina की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, Weibo पोस्ट फोन को F1 चाइना ग्रांड प्रिक्स से जोड़ता है। यह 21 अप्रैल को रेस डेट के आसपास एक बड़े खुलासे का हिंट है। इसका मतलब है कि कंपनी 21 अप्रैल के आसपास फोन की अन्य डिटेल शेयर कर सकती है। news और पढें: Motorola जल्द लेकर आ रहा नया स्मार्टफोन! Snapdragon चिप के साथ मिलेगा Android 16

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा पहली बार में जब मोटोरोला अपनी एक्स-सीरीज लाइनअप में ‘अल्ट्रा’ मॉडल लेकर आ रहा है। अब तक, कंपनी ने मोटो एक्स30 प्रो को कुछ अपग्रेड के साथ ग्लोबल मोटो एज 30 अल्ट्रा नाम से लाया गया है। हालांकि, Moto X50 Ultra एक बिल्कुल नया फोन होगा।

स्मार्टफोन के खास फीचर्स

खबरों की मानें तो इस स्मार्टफोन में तगड़ा 4,500mAh का बैटरी पैक मिलेगा। यह 125W सुपर फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।

खबरों की मानें तो को-पायलट के रूप में AI के साथ Moto X50 Ultra जितना तेज है उतना ही स्मार्ट भी होगा। अभी कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग की जानकारी नहीं दी है। उम्मीद है कि कंपनी आगे आने वाले समय में फोन के स्पेसिफिकेशन और लॉन्ट डेट से संबंधित जानकारी देंगे। अभी यह भी नहीं पता है कि कंपनी फोन के किस-किस मार्केट में लाया जाएगा।