comscore

Motorola G84 5G में मिलेगा डुअल रियर कैमरा, ऐसा होगा फोन का डिजाइन

Motorola G84 5G स्मार्टफोन का डिजाइन और खास स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले ही लीक हो गए हैं। फोन में 50MP का मेन कैमरा मिलने की उम्मीद है। यह कई कलर ऑप्शन में आ सकता है।

Published By: Mona Dixit | Published: Aug 21, 2023, 12:30 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Motorola G84 5G को तीन कलर ऑप्शन में लाया जा सकता है।
  • इसमें OIS सपोर्ट के साथ 50MP का मेन कैमरा मिलेगा।
  • फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आ सकता है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Motorola G84 5G स्मार्टफोन लॉन्च होने के लिए तैयारी है। इस अपकमिंग फोन के रेंडर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। रेंडर में फोन के फ्रंट और बैक का डिजाइन सामने आया है। फोन तीन अलग-अलग कलर ऑप्शन और पंच होल डिस्प्ले के साथ दिखा है। इतना ही नहीं, रेंडर्स से स्मार्टफोन के खास स्पेसिफिकेशन जैसे कैमरा सेटअप का खुलासा हो गया है। यह स्मार्टफोन Moto G82 5G और Moto G73 5G का अपग्रेड वर्जन होगा। इसके रेंडर्स और सभी स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: Motorola Edge 70 फोन की इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म, पेंसिल से भी होगा पतला

Motorola G84 5G Design

जाने-माने टिप्स्टर Evan Blass (@evleaks) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर या X अकाउंट से मोटोरोला के इस अपकमिंग 5G फोन के रेंडर्स शेयर किए हैं। फोटो से पता चल रहा है कि इसमें मोटे बेजल और डिस्प्ले के बीचों-बीच सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल कटआउट दिया गया है। फोन तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, ग्रे और रेड में दिखा है। स्मार्टफोन को लॉक और अनलॉक करने के लिए इन-डिस्प्ल फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने की उम्मीद है। news और पढें: 4500mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाला Motorola फ्लिप फोन 2449 रुपये महीने पर होगा आपका, लपकें धमाकेदार Deal

Moto G84 5G के बैक साइड में डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ LED फ्लैश मिलेगा। इसमें 50MP का मेन कैमरा दिया जा सकता है, जो OIS को सपोर्ट करेगा। कैमरा सेंसर के लिए फोन के बैक पैनल पर लेफ्ट साइड में आयताकार कैमरा मॉड्यूल मिल रहा है। वहीं, नीचे की तरफ मोटोरोला का लोगो है।

कितनी हो सकती है कीमत?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह फोन पिछले साल जून में लॉन्च हुए Moto G82 5G और इस साल मार्च में आए Moto G73 5G का अपग्रेड वर्जन होगा। Moto G82 को 21,499 रुपये की शुरुआती कीमत में लाया गया था। इसमें 6GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलता है। वहीं, Moto G73 5G को 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के साथ 18,999 रुपये में पेश किया गया था।

Moto G82 5G में इन दोनों फोन्स से बेहतर फीचर्स मिलने की उम्मीद है। इस कारण इसकी कीमत भी इन फोन्स से अधिक हो सकता है। कंपनी ने अभी स्मार्टफोन की कीमत और लॉन्चिंग डेट को लेकर कोई घोषणा नहीं की है। आगे आने वाले समय में इससे संबंधित कई जानकारियां सामने आ सकता हैं।