comscore

Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफोन भारतीय बाजार में प्रीमियम सेगमेंट में लॉन्च हुआ है। कंपनी ने इसमें फास्ट चार्जिंग जैसे कई दमदार फीचर्स दिए हैं। स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन में आया है। डिटेल के लिए आगे पढ़ें।

Published By: Mona Dixit | Published: Apr 03, 2024, 12:42 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Motorola Edge 50 Pro में 50MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है।
  • कंपनी ने फोन को एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया है।
  • स्मार्टफोन 144hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले से लैस है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफोन आज यानी 3 अप्रैल, 2024 को भारतीय बाजार में लॉन्च हो गया है। कंपनी ने इस प्रीमियम फोन को AI पावर्ड फीचर्स के साथ पेश किया है। स्मार्टफोन की बिक्री लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के जरिए की जाएगी। इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी गई है। फोन Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर से लैस है। इस फोन की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: दिवाली सेल में 2000 रुपये सस्ता हुआ Vivo फोन, मिलेंगे 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर

Motorola Edge 50 Pro Price in India

Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफोन को दो वेरिएंट ऑप्शन में लाया गया है। इसके 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये है। 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट को 35,999 रुपये में लाया है। news और पढें: Vivo X200 FE 5G पर सीधे 6000 रुपये Discount, 6500mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 16GB RAM जैसे मिलेंगे फीचर्स

HDFC बैंक के कार्ड पर 2250 रुपये तक का कैशबैक ऑफर मिल रहा है। साथ ही, 2000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जाएगा। इतना ही नहीं, अर्ली वर्ड ऑफर के तहत 2000 रुपये का अतिरिक्त ऑफ भी दिया जा रहा है। स्मार्टफोन की सेल 9 अप्रैल से फ्लिपकार्ट और मोटोरोला की वेबसाइट पर शुरू हो जाएगी।

फोन को एक लिमिटेड एडिशन मून लाइट पर्ल भी आया है, जिसे 8 अप्रैल को शाम 7 बजे होने वाले लाइव-कॉमर्स इवेंट के दौरान खीरदा जा सकेगा।

स्मार्टफोन के सभी फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो मोटोरोला के इस नए स्मार्टफोन में 6.7 इंच का pOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 1.5K और रिफ्रेश रेट 144Hz है। फोन को Style Sync AI जनरेटिव थीमिंग मोड और वीडियो के लिए AI एडेप्टिव स्टेबलाइजेशन के साथ लाया गया है।

फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। बैक साइड में 50MP का मेन कैमरा, अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 10MP का 3x टेलीफोटो लेंस मिल रहा है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर के साथ लाया गया है। फोन में 125W वायर्ड और 68W टर्बो चार्जिंग सपोर्ट के साथ लाया गया है। साथ ही, यह 50W वायरलेस चार्जिंग  को भी सपोर्ट करता है। इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 30 घंटे तक चार्ज हो सकती है।

इस फोन में आई प्रोटेक्शन के लिए SGS दिया गया है। स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आया है। इसमें स्टीरियो स्पीकर्स जैसे फीचर्स मिल रहे हैं।