06 Sep, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Motorola Edge 50 Fusion शानदार फीचर्स के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत

Motorola Edge 50 Fusion को भारतीय बाजार में उतार दिया गया है। इस डिवाइस की कीमत मिड रेंज में रखी गई है। इस स्मार्टफोन में लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम से लेकर कर्व्ड डिस्प्ले और दमदार बैटरी तक दी गई है।

Published By: Ajay Verma

Published: May 16, 2024, 12:12 PM IST

Motorola Edge 50 Fusion (1)

Story Highlights

  • Motorola Edge 50 Fusion लॉन्च हो गया है
  • इस स्मार्टफोन की कीमत मिड रेंज में रखी गई है
  • इसमें कर्व्ड डिस्प्ले से लेकर दमदार बैटरी तक मिलती है

Motorola Edge 50 Fusion भारत में लॉन्च हो गया है। यह ऐज 50 सीरीज का नया स्मार्टफोन है। इस फोन का लुक शानदार है। इसमें pOLED कर्व्ड डिस्प्ले और Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। स्मूथ वर्किंग के लिए स्मार्टफोन में 12GB रैम दी गई है। इसके अलावा, हैंडसेट में 50MP का शानदार कैमरा मिलता है। इसका मुकाबला मिड रेंज में Xiaomi, Vivo, Oppo और Samsung जैसी कंपनियों के स्मार्टफोन्स से होगा। नए डिवाइस के फीचर्स और कीमत जानने के लिए नीचे खबर पढ़ें…

Motorola Edge 50 Fusion Specifications

pOLED डिस्प्ले
Snapdragon 7s Gen 2
50MP कैमरा
5000mAh बैटरी
68W फास्ट चार्जिंग
12GB रैम

मोटोरोला ऐज 50 फ्यूजन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 7s Gen 2 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और Adreno 710 GPU दिया गया है। इसमें 12GB तक रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। साथ ही, डिवाइस में कर्व्ड ऐज वाला डिस्प्ले मिलता है, जिसका साइज 6.7 इंच और रिफ्रेश रेट 144Hz है। इसको HDR10+ का सपोर्ट मिला है। इस पर प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 5 लगाया गया है।

कैमरा

Motorola Edge 50 Fusion में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर है, जिसका अपर्चर f/1.88 है। इसके अलावा, 13MP का अल्ट्रा वाइड लेंस भी दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा मिलता है।

बैटरी

मोटोरोला के नए स्मार्टफोन की बैटरी 5000mAh की है। इसको 68W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। इसमें 5G, डुअल सिम स्लॉट, 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, यूएसबी पोर्ट और एनएफसी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।

अन्य स्पेक्स

ऐज 50 फ्यूजन फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फंक्शन से लैस है। इसमें शानदार साउंड के लिए स्टीरियो स्पीकर और Dolby Atmos का सपोर्ट दिया गया है। इसको IP68 की रेटिंग मिली है।

TRENDING NOW

Motorola Edge 50 Fusion Price

Motorola Edge 50 Fusion को दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। इसके 8GB + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 22,999 रुपये रखी गई है, जबकि इसका 12GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट 24,999 रुपये में उपलब्ध है। इस फोन की सेल 22 मई से शुरू होगी और इसे फ्लिपकार्ट (Flipkart) से खरीदा जा सकेगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language