comscore

Motorola Edge 50 Fusion भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च, टीजर वीडियो में दिखी पहली झलक

Motorola Edge 50 Fusion फोन जल्द भारत में लॉन्च हो सकता है। हाल ही में कंपनी ने एक नए स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्चिंग को कंफर्म किया है। यह फोन 50MP कैमरा के साथ दस्तक देगा। जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: May 07, 2024, 12:40 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Motorola भारत ला रहा नया फोन
  • यह फोन Motorola Edge 50 Fusion हो सकता है
  • नए फोन का टीजर वीडियो हुआ शेयर
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Motorola कंपनी जल्द ही भारत में एक नया फोन लॉन्च करने वाली है। इसकी जानकारी कंपनी ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) के जरिए दी है। फिलहाल कंपनी ने फोन के नाम और लॉन्च डेट की जानकारी नहीं है। माना जा रहा है कि कंपनी Motorola Edge 50 सीरीज का वेरिएंट लेकर आ सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कंपनी ने Motorola Edge 50 सीरीज को कुछ समय पहले ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है। इस सीरीज में कंपनी ने तीन फोन Motorola Edge 50 Pro, Motorola Edge 50 Ultra और Motorola Edge 50 Fusion को पेश किया था। आइए जानते हैं फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: Moto G57 Power: 7000mAh बैटरी और 50MP Sony LYT-600 कैमरा के साथ भारत में हुआ लॉन्च, कीमत बस इतनी

Motorola India ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल पर एक टीजर वीडियो शेयर की है। इस वीडियो नए स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च कंफर्म की गई है। जैसे कि हमने बताया कंपनी ने फिलहाल फोन का नाम और लॉन्च डेट कंफर्म नहीं की है। यह फोन अभी Coming Soon टैग के साथ टीज किया गया है। हालांकि, टीजर वीडियो में फोन की पहली झलक देखने को मिली है। साथ ही इसमें फोन के कुछ फीचर्स को भी लॉन्च से पहले रिवील किया गया है। news और पढें: 5 Mobile Phones under 10000: OPPO से लेकर POCO तक, ये दमदार स्मार्टफोन 10 हजार से कम में खरीदें

Motorola Edge 50 Fusion Series

टीजर वीडियो की बात करें, इस वीडियो में “Fusion” शब्द को मेंशन किया गया है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह Motorola Edge 50 Fusion फोन हो सकता है। साथ ही वीडियो में फोन का ब्लू कलर ऑप्शन भी देखने को मिला है। इसके अलावा, टीजर वीडियो में रिवील किया गया है कि यह फोन 50MP बैक कैमरे के साथ दस्तक देगा, जिसमें OIS सपोर्ट दिया जाएगा। फ्रंट में कर्व्ड डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसमें सेल्फी कैमरे के लिए पंच-होल कटआउट दिया जाएगा।

Motorola Edge 50 Fusion स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म कर दी है। जैसे कि हमने बताया कंपनी ने अपने हैंडल पर फोन का एक टीजर वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में फोन की पहली झलक देखने को मिली है। साथ ही फोन के कुछ फीचर्स और कलर ऑप्शन भी देखने को मिले हैं। फिलहाल कंपनी ने इस फोन की लॉन्च डेट कंफर्म नहीं है।

Motorola Edge 50 Fusion specifications

फीचर्स की बात करें, तो Motorola Edge 50 Fusion में 6.7 इंच का full HD+ pOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz का है। डिस्प्ले में 1600 nits की ब्राइटनेस मिलेगी। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12GB RAM 256GB स्टोरेज दी गई है। इस फोन में फोटोग्राफी के लिए 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आता है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।