comscore

60MP सेल्फी कैमरा के साथ Motorola Edge 40 Pro स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत

Motorola Edge 40 Pro स्मार्टफोन से पर्दा उठ गया है। इस फोन में 60MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, हैंडसेट में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट मिलती है।

Published By: Ajay Verma | Published: Apr 04, 2023, 06:26 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Motorola Edge 40 Pro यूरोप में लॉन्च हो गया है।
  • यह मोबाइल फोन 60MP सेल्फी कैमरा से लैस है।
  • लेटेस्ट स्मार्टफोन की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी गई है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

स्मार्टफोन मेकर कंपनी Motorola ने लंबे समय से चर्चा में बने Motorola Edge 40 Pro को आखिरकार यूरोप में लॉन्च कर दिया है। यह Edge 30 Pro का अपग्रेडेड वर्जन है। इस हैंडसेट में AMOLED कर्व्ड स्क्रीन के साथ 60MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, लेटेस्ट मोबाइल फोन में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। news और पढें: लॉन्च से पहले लीक हुई Motorola Edge 50 Pro की कीमत

मिलते हैं ये शानदार फीचर

  • AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले
  • 50MP रियर कैमरा
  • 60MP सेल्फी कैमरा
  • Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर
  • 4,600mAh बैटरी
  • 125W फास्ट चार्जिंग
  • Android 13

Motorola Edge 40 Pro में 6.67 इंच का FHD+ AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 165Hz है और इसको HDR10+ का सपोर्ट मिला है। इसमें प्रोटेक्शन के लिए Gorilla Glass Victus भी लगा है। इसको IP68 की रेटिंग मिली है। इसका मतलब है कि यह फोन वॉटर और डस्ट रसिस्टेंट है। वहीं, यह डिवाइस लेटेस्ट एंड्रॉइड 13 पर काम करता है। news और पढें: Moto Edge 40 Pro जल्द होगा लॉन्च, रेंडर्स और फीचर्स हुए लीक

कैमरा सेक्शन

कंपनी ने इस हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 50MP का मेन लेंस है, जो OIS सपोर्ट करता है। साथ ही, सेटअप में 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 12MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। जबकि सेल्फी के लिए 60MP का कैमरा मिलता है। यूजर इस फोन के कैमरे के जरिए 8k वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

बैटरी, प्रोसेसर और कनेक्टिविटी

स्मूथ वर्किंग के लिए Edge 40 Pro स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ 4,600mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 125W वायर, 15W वायरलेस और 5W रिवर्स फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। कनेक्टिविटी के लिए लिहाज से हैंडसेट में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और USB टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं।

कितनी है फोन की कीमत

Motorola Edge 40 Pro स्मार्टफोन सिंगल 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। इसकी कीमत 899 यूरो यानी करीब 80,550 रुपये है। इस हैंडसेट को ब्लू और ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है। फिलहाल, इस मोबाइल की भारत में लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है।