comscore

Moto X70 Air: मोटो का सबसे पतला फोन हुआ लॉन्च, 50MP कैमरा के साथ मिलेगा ये सब

Moto X70 Air: कंपनी ने अपना सबसे पतला फोन मार्केट में किया लॉन्च। Samsung-Tecno के स्मार्टफोन्स को देगा कड़ी टक्कर। जानें सभी खूबियां।

Published By: Manisha | Published: Oct 28, 2025, 01:06 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Moto X70 Air स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। यह कंपनी का सबसे पतला स्मार्टफोन है, जिसका साइज 5.99mm और भार 159 ग्राम है। फीचर्स की बात करें, तो मोटो के फोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 4800mAh की है, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद है। news और पढें: Moto G57 Power की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, 7000mAh बैटरी के साथ मारेगा एंट्री

Moto X70 Air Specifications

स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो Moto X70 Air में 6.7 इंच का pOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इस डिस्प्ले में 4500 Nits तक की ब्राइटनेस मौजूद है। इस डिस्प्ले में Corning Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन मौजूद है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर से लैस है। इस फोन में 12GB RAM मिलती है। वहीं, फोन में 256GB व 512GB स्टोरेज मौजूद है। यह फोन Android 16 के साथ आता है। news और पढें: Motorola जल्द लेकर आ रहा नया स्मार्टफोन! Snapdragon चिप के साथ मिलेगा Android 16

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 4800mAh की है, जिसके साथ 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इस फोन में 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। पानी से बचाव के लिए फोन में IP68 + IP69 रेटिंग मिलती है। बिल्ड के लिए कंपनी ने फोन में MIL-STD-810H ड्यूरिबिल्टी मिलती है। news और पढें: Moto G67 Power 5G की पहली सेल आज, बैंक डिस्काउंट के साथ मिलेगी सस्ती EMI

Moto X70 Air Pricing and availability

कंपनी ने Moto X70 Air फोन को 2,599 yuan (लगभग 32,205 रुपये) में पेश किया गया है। इस फोन में 12GB RAM + 256GB स्टोरेज मिलती है। इस फोन में कंपनी ने Gadget Gray, Lily Pad और Bronze कलर ऑप्शन मिलते हैं। कंपनी ने फोन को फिलहाल चीन में लॉन्च किया है।