
Moto G64 5G भारत में लॉन्च हो गया है। यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है, जो MediaTek Dimensity 7025 चिप के साथ आता है। इसमें एफएचडी प्लस डिस्प्ले और 12GB तक रैम मिलती है। इसमें 6000mAh की जंबो बैटरी दी गई है। इसका मुकाबला मिड रेंज में Xiaomi, Samsung, Vivo, Oppo और Realme जैसे ब्रांड के मोबाइल फोन से होगा। इस नए स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत जानने के लिए नीचे पढ़ें।
1. Android 14
2. FHD+ डिस्प्ले
3. MediaTek Dimensity 7025
4. 12GB रैम
5. 256GB स्टोरेज
6. 50MP कैमरा
7. 16MP
8. 6000mAh बैटरी
मोटोरोला के मुताबिक, Moto G64 5G लेटेस्ट Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7025 प्रोसेसर 12GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस फोन में 6.5 इंच का एफएचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है। इस पर प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास लगाया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंपलिंग रेट 240Hz है।
मोटो जी64 5जी में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें OIS सपोर्ट करने वाला 50MP का मेन लेंस और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर है। सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिलता है। इसके साथ ही हैंडसेट में पोट्रेट, लाइव और नाइट मोड जैसे कैमरा फीचर्स भी मिलते हैं।
मोटोरोला ने इस स्मार्टफोन में 6000mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है, जिसे 33W फास्ट चार्जर के जरिए चार्ज किया जा सकता है। इसमें ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं। इसका वजन 192 ग्राम है।
शानदार साउंड के लिए मोटोरोला के नए मोबाइल फोन में Dolby Atmos का सपोर्ट मिलता है। इसमें सुरक्षा के लिए फेस अनलॉक के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट भी दिया गया है।
The #MotoG64 5G is here to break the rules with World’s 1st MediaTek Dimensity 7025 Processor meets a Segment’s Best 6000mAh battery. Unleash the power & conquer your day!
Sale starting 23rd April @Flipkart, https://t.co/azcEfy1Wlo & all leading retail stores. #UnleashTheBeast
— Motorola India (@motorolaindia) April 16, 2024
मोटो जी64 5जी को दो स्टोरेज ऑप्शन 8GB+128GB और 12GB+256GB में पेश किया गया है। इनकी कीमत क्रमश: 14,999 रुपये और 16,999 रुपये है। इस पर 1000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस डिवाइस की सेल 23 अप्रैल से ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर शुरू होगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language