comscore

Moto G Power 2023 के स्पेसिफिकेशन आए सामने, जल्द होगा लॉन्च

Moto G Power 2023 स्मार्टफोन को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। इस हैंडसेट की फोटो सामने आई है, जिसमें मोबाइल का डिजाइन और बैक पैनल पर मिलने वाले कैमरा डिजाइन का पता चलता है।

Published By: Rohit Kumar | Published: Mar 05, 2023, 09:58 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Moto G Power 2023 जल्द होगा लॉन्च।
  • मोटोरोला के इस फोन में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा मिलेंगे।
  • सामने की तरफ पंच होल कटआउट का इस्तेमाल किया जाएगा।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Motorola अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना बना रहा है, जिसका नाम Moto G Power 2023 होगा। इस स्मार्टफोन को लेकर नया रेंडर्स सामने आया है, जिससे स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ है। लीक्स फोटो से पता चलता है कि इस मोबाइल में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा और सामने की तरफ पंच होल कटआउट का इस्तेमाल किया जाएगा, जो सेल्फी के लिए इस्तेमाल होगा। कंपनी इससे पहले बीते साल नवंबर में Moto G Power (2022) को लॉन्च कर चुकी है, उससे पहले Moto G Power (2021) को भी लॉन्च किया जा चुका है। news और पढें: 5000mah Battery Smartphone under 7000: अमेजन पर 7000 रुपये से कम में खरीदें ये फोन

ऑफिशियल ग्लोबल लॉन्च से पहले ही माय स्मार्ट प्राइस ने जाने-माने टिप्स्टर OnLeaks के साथ मिलकर इसका खुलासा किया है। मोटोरोला के इस स्मार्टफोन का 360 डिग्री की इमेज सामने आई है। इसके साथ ही एक वीडियो भी सामने आया है। आइए मोटोरोला के इस स्मार्टफोन की खूबियों को जानते हैं। news और पढें: 5000mAh बैटरी वाले 8 सस्ते स्मार्टफोन, कीमत 10,000 रुपये से कम

Moto G Power 2023 के संभावित स्पेसिफिकेशन

Moto G Power 2023 के संभावित स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है और उसका रिफ्रेश रेट्स 90Hz का है और उसमें HD+ रेजोल्यूशन मिलेगा। फ्रंट में टॉप पर एक पंच होल कटआउट का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें सेल्फी कैमरा को फिट किया है।

Moto G Power 2023 का कैमरा सेटअप

Moto के इस स्मार्टफोन में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ LED फ्लैश लाइट्स भी मिलेगी। हालांकि कैमरा सेंसर की जानकारी शेयर नहीं की गई है। इस स्मार्टफोन में 3.5 एमएम का हेडफोन जैक दिया है, जो बॉटम साइज मौजूद होगा। इसमें नीचे की तरफ चार्जिंग पोर्ट और स्पीकर ग्रिल मिलेगा।

Moto G Power 2023 की रैम और स्टोरेज

Moto G Power 2023 की रैम और स्टोरेज की बात करें तो इसमें MediaTek Helio G37 चिपसेट दिया जा सकता है। उसके साथ ही 4GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। इस हैंडसेट में 5,000mAh battery दी जाएगी। पुरानी रिपोर्ट्स पर गौर करें तो इस मोबाइल में 50MP का प्राइमरी कैमरा देखने को मिलेगा। 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा।