comscore
06 Dec, 2023 | Wednesday
ट्रेंडिंग : Auto NewsBest Recharge PlaniPhone 15Social Media AddictionChandrayaan 3

Micromax 5G फोन के साथ भारत में फिर करेगा वापसी, आ गई कीमत और प्रोसेसर की डिटेल

Micromax भारत में अपने पहले 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी देश में काफी समय के बाद इस फोन के साथ वापसी करेगी। हाल में इसकी लेटेस्ट डिटेल सामने आई है।

Edited By: Mona Dixit

Published: Sep 22, 2023, 12:21 PM IST

micromax-logo
micromax-logo

Story Highlights

  • Micromax भारत में 5G स्मार्टफोन के साथ वापसी करेगा।
  • कंपनी के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में मीडियाटेक चिप मिल सकता है।
  • हैंडसेट इस साल की जगह अगले साल की शुरुआत में आएगा।

Micromax भारत में वापसी के लिए तैयार है। जून, 2023 में आई रिपोर्ट्स में बताया गया था कि कई स्मार्टफोन कंपनियां Micromax, Karbon और Lava भारतीय बाजार में वापस उतरने की योजना में है। इसके बाद लावा ने देश में कई स्मार्टफोन लॉन्च किए। कंपनी अब अपने अगले 5G स्मार्टफोम Lava Blaze Pro 5G को 26 सितंबर को लॉन्च करने वाला है। लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, माइक्रोमैक्स भी अपना स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस स्मार्टफोन की प्राइज रेंज और प्रोसेसर डिटेल भी लीक हो गई है। हालांकि, कंपनी ने अभी स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की है। फोन के बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Micromax के अपकमिंग फोन की कीमत

TheMobileIndian states की लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो Micromax भारत में दोबार अपने कदम रखने के लिए तैयार है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय बाजार में 2020 में कंपनी ने वापसी की थी और कई स्मार्टफोन पेश किए थे। अप्रैल, 2022 में Micromax In 2c लॉन्च करने के बाद इनएक्टिव हो गई।

हालांकि, अब एक बार फिर कंपनी स्मार्टफोन मार्केट में एंट्री करने जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी एक मिड-रेंज स्मार्टफोन पर काम कर रही है। इस फोन की कीमत 15 हजार रुपये के आस पास होगी। स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन अभी सामने नहीं आई है। रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि स्मार्टफोन को MediaTek चिप के साथ लाया जाएगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, माइक्रोमैक्स पिछले कुछ महीनों से मीडियाटेक और क्वालकॉम के साथ अपने अगले स्मार्टफोन के चिप के लिए बातचीत कर रहा है। हालांकि, माइक्रोमैक्स द्वारा पेमेंट में देरी की हिस्ट्री के चलते क्वालकॉम डील में रुकावट आ गई। इस कारण ऐसा लग रहा है कि माइक्रोमैक्स जल्द ही मीडियाटेक के साथ डील कर लेगा।

इस समय आ सकता है फोन

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि ब्रांड शुरू में इस साल दिसंबर में एक स्मार्टफोन लॉन्च करने का टार्गेट रख रहा था। अभी तक चिपसेट का ऑर्डर नहीं दिया है। इससे लग रहा है कि माइक्रोमैक्स का कमबैक डिवाइस फरवरी या मार्च में लॉन्च होगा। देरी के पीछे का कारण चीन के नए साल की शुरुआत है, जो अगले साल 10 फरवरी को होगा। फोन को 2024 में लॉन्च किया जा सकता है। यह कंपनी का पहले 5G स्मार्टफोन हो सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

STAY UPDATED WITH OUR NEWSLETTER

Select Language