comscore

NxtQuantum OS पर काम करने वाला फोन भारत में होगा लॉन्च, Madhav Sheth ने किया टीज

NxtQuantum OS पर काम करने वाला नया स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में एंट्री मारने वाला है। फोन को डेडिकेटेड साइट Flipkart पर भी हो चुकी है लाइव। जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: May 12, 2025, 06:21 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

HTech (HONOR India) के CEO माधव सेठ इन दिनों भारतीय मार्केट में नई कंपनियों के स्मार्टफोन लेकर आने में व्यस्त हैं। हाल ही में उन्होंने रिवील किया था कि वह Alcatel कंपनी के साथ मिलकर नया फोन भारत ला रहे हैं। इसके अलावा, अब कंपनी एक और नी कंपनी का स्मार्टफोन टीज कर दिया है। यह नया स्मार्टफोन NxtQuantum OS पर काम करेगा। इसके अलावा, यह ओएस प्राइवेसी-फोकस स्मार्टफोन होगा, जिसमें कई डेटा प्रोटेक्शन फीचर यूजर्स के लिए पेश किए जाएंगे। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: Honor भारत में बंद नहीं कर रहा अपना स्मार्टफोन बिजनेस, जल्द 4 नए फोन होंगे लॉन्च

Madhav Sheth ने अपने X हैंडल पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट के जरिए माधव सेठ ने एक नए स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्चिंग को कंफर्म कर दिया है। यह फोन खरीद के लिए Flipkart पर उपलब्ध होगा। फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट फ्लिपकार्ट पर लाइव हो चुकी है। news और पढें: Madhav Sheth ने AI+ लोगो से उठा पर्दा, आ रहा Made-in-India डिवाइस

माधव सेठ के पोस्ट के मुताबिक, अपकमिंग स्मार्टफोन भारत में बनेगा और उसके बाद इसे अन्य जगहों पर एक्सपोर्ट किया जाएगा। कंपनी ने इस फोन के लिए ‘इंडिया से, सबसे लिए’ टैगलाइन भी दी है। इसके अलावा, यह फोन NxtQuantum OS के साथ दस्तक देगा। इसके अलावा, अभी इस फोन स जुड़ी अन्य किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है।

Alcatel V3 Ultra फोन

सिर्फ NxtQuantum OS से लैस नया फोन ही नहीं बल्कि माधव सेठ इन दिनों Alcatel कंपनी के साथ मिलकर भी काम कर रहे हैं। Alcatel कंपनी सालों बाद भारतीय मार्केट में दोबारा एंट्री मारने वाली है। फिलहाल, कंपनी ने फोन का नाम ऑफिशियल नहीं किया है। हालांकि, माधव सेठ ने लेटेस्ट X पोस्ट के जरिए Alcatel अपकमिंग फोन के रिटेल बॉक्स की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में फोन का नाम भी सामने आ चुका है, जो कि Alcatel V3 Ultra नाम के साथ दस्तक देगा।

फोटो में Alcatel V3 Ultra फोन ब्लैक बॉक्स में दिखाई दे रहा है, जिसमें टेक्स्ट को यैलो रखा गया है। इसके अलावा, बॉक्स में फोन का बैक पैनल भी देखा जा सकता है, जिसमें सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल मौजूद होगा।