16 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Lava Yuva Star 2 फोन 5000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च, कीमत 7000 से भी कम

Lava Yuva Star 2 फोन चुपचुप तरीके से भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का एंट्री-लेवल फोन है, जिसे 7000 रुपये से कम की कीमत में पेश किया गया है। यहां जानें फोन की कीमत और खूबियों से जुड़ी डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: May 05, 2025, 01:47 PM IST

Lava (6)

Lava Yuva Star 2 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है, जो कि Lava Yuva Star का अपग्रेड वर्जन है। फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 6.75 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, फोन Unisoc प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13MP का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है। आइए जानते हैं फोन की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स।

Lava Yuva Star 2 price in India, availability

कंपनी ने Lava Yuva Star 2 फोन 6,499 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। यह दाम फोन के 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट का है। इस फोन में दो कलर ऑप्शन Radiant Black और Sparkling Ivory मिलते हैं। इस फोन को आप ऑफलाइन खरीद सकेंगे। इसके अलावा, कंपनी फ्री Service@Home प्रोग्राम के तहत मुफ्त after-sales सपोर्ट प्रोवाइड कर रही है।

Lava Yuva Star 2 specifications and features

-6.75 इंच का HD+ डिस्प्ले

-Unisoc प्रोसेसर

-4GB RAM व 4GB वर्चुअल RAM

-64GB स्टोरेज

-Android 14 Go

-13MP का प्राइमरी कैमरा

-5000mAh बैटरी

फीचर्स की बात करें, तो Lava Yuva Star 2 में 6.75 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन Unisoc प्रोसेसर से लैस है। फोन में 4GB RAM व 4GB वर्चुअल RAM का सपोर्ट मिलता है। फोन की स्टोरेज 64GB की है। साथ ही फोन Android 14 Go पर काम करता है।

TRENDING NOW

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इश सेटअप में 13MP का प्राइमरी कैमरा और AI इनेबल सेंसर मौजूद है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। सिंगल चार्ज पर फोन लंबा चलने वाला है। फोन के बैक में ग्लॉसी डिजाइन मिलता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language