comscore

Lava Yuva 3 Pro स्मार्टफोन 8GB RAM के साथ भारत में लॉन्च, कीमत 9000 से कम

Lava Yuva 3 Pro को एक रैम और स्टोरेज ऑप्शन में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन में आया है।

Edited By: Mona Dixit | Published By: Mona Dixit | Published: Dec 14, 2023, 11:54 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Lava Yuva 3 Pro स्मार्टफोन में 8GB RAM मिल रही है।
  • फोन तीन कलर ऑप्शन में आता है।
  • इसकी सेल भी आज से ही शुरू हो गई है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Lava Yuva 3 Pro को स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। कंपनी ने 9000 रुपये से कम में स्मार्टफोन को उतारा है। लावा के इस स्मार्टफोन में 8GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। फोन को तीन कलर ऑप्शन में लाया गया है। लावा का यह फोन लुक और स्पेसिफिकेशन दोनों के मामले में अच्छा है। साथ ही, इसकी कीमत भी कम है। Lava Yuva 3 Pro की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन जानने के लिए आगे पढ़ें। news और पढें: 16GB RAM वाला स्मार्टफोन सबसे सस्ता फोन, दाम 10 हजार से भी कम

Lava Yuva 3 Pro Price in India

कंपनी ने अपने इस फोन को एक ही वेरिएंट में पेश किया है। इसकी कीमत 8,999 रुपये है। स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन में आया है। फोन की सेल Lava e-Store पर शुरू हो गई है। इसे ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है। स्मार्टफोन Desert Gold, Forest Viridian और Meadow Purple कलर ऑप्शन में आया है। वांरटी पीरियड के तहत कंपनी इस फोन के लिए होम सर्विस भी दे रही है। news और पढें: Smartphones Launch This Week: iQOO 12 से लेकर Realme C67 5G तक, भारत में इस हफ्ते लॉन्च होंगे ये स्मार्टफोन

Lava Yuva 3 Pro Specs

Lava का यह फोन प्रीमियम लुक दे रहा है। इसमें प्रीमियम ग्लाश बैक डिजाइन दिया गया है। फोन में पेंच होल डिस्प्ले मिल रहा है। फोन में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन 8GB RAM के साथ 8GB वर्चुअल रैम और 128GB इंटरनल स्टोरज के साथ आया है। इसके अलावा, हैंडसेट में UNISOC T616 प्रोसेसर दिया गया है।

लावा युवा 3 प्रो में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। चार्जिंग के लिए फोन में USB Type-C पोर्ट मिलता है। यह Android 13 पर रन करता है। फोन कनेक्टिविटी के लिए कई फीचर्स से लैस है।

कैसा है कैमरा सेटअप?

इस फोन में फोटोग्राफी के लिए 50MP AI रियर कैमरा मिल रहा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है।