
Lava Yuva 3 Pro को स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। कंपनी ने 9000 रुपये से कम में स्मार्टफोन को उतारा है। लावा के इस स्मार्टफोन में 8GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। फोन को तीन कलर ऑप्शन में लाया गया है। लावा का यह फोन लुक और स्पेसिफिकेशन दोनों के मामले में अच्छा है। साथ ही, इसकी कीमत भी कम है। Lava Yuva 3 Pro की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन जानने के लिए आगे पढ़ें।
कंपनी ने अपने इस फोन को एक ही वेरिएंट में पेश किया है। इसकी कीमत 8,999 रुपये है। स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन में आया है। फोन की सेल Lava e-Store पर शुरू हो गई है। इसे ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है। स्मार्टफोन Desert Gold, Forest Viridian और Meadow Purple कलर ऑप्शन में आया है। वांरटी पीरियड के तहत कंपनी इस फोन के लिए होम सर्विस भी दे रही है।
Introducing Yuva 3 Pro: The Gold Standard of smartphone is finally here!
Price: ₹8,999
Available at your nearby retail outlets & Lava E-store #Yuva3Pro #LavaMobiles #ProudlyIndian pic.twitter.com/FQzGoPSZTU— Lava Mobiles (@LavaMobile) December 14, 2023
Lava का यह फोन प्रीमियम लुक दे रहा है। इसमें प्रीमियम ग्लाश बैक डिजाइन दिया गया है। फोन में पेंच होल डिस्प्ले मिल रहा है। फोन में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन 8GB RAM के साथ 8GB वर्चुअल रैम और 128GB इंटरनल स्टोरज के साथ आया है। इसके अलावा, हैंडसेट में UNISOC T616 प्रोसेसर दिया गया है।
लावा युवा 3 प्रो में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। चार्जिंग के लिए फोन में USB Type-C पोर्ट मिलता है। यह Android 13 पर रन करता है। फोन कनेक्टिविटी के लिए कई फीचर्स से लैस है।
इस फोन में फोटोग्राफी के लिए 50MP AI रियर कैमरा मिल रहा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Introducing Yuva 3 Pro: The Gold Standard of smartphone is finally here!
Price: ₹8,999
Available at your nearby retail outlets & Lava E-store #Yuva3Pro #LavaMobiles #ProudlyIndian pic.twitter.com/7MY0X8rK0mTRENDING NOW
— Lava Mobiles (@LavaMobile) December 14, 2023
Author Name | Mona Dixit
Select Language