13 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

लीक हुई Lava Yuva 2 Pro की कीमत, तीन कैमरे और 5000mAh बैटरी के साथ जल्द लेगा एंट्री!

Lava Yuva 2 Pro अभी लॉन्च नहीं हुआ है। एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि इस फोन को रिटेल स्टोर पर बेचा जा रहा है। इस डिवाइस की कीमत 9 हजार से कम है।

Published By: Ajay Verma

Published: Feb 20, 2023, 04:03 PM IST

lava

Story Highlights

  • Lava Yuva 2 Pro लॉन्च से पहले भारतीय बाजार में बिक रहा है।
  • इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।
  • लावा के अपकमिंग फोन की कीमत 9 हजार से कम है।

Lava Yuva 2 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च होने में अभी समय है, लेकिन ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले ही यह डिवाइस भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है। प्रमुख फीचर की बात करें, तो इस मोबाइल फोन में एचडी प्लस डिस्प्ले, तीन कैमरे, वर्चुअल रैम और 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन की कीमत 9 हजार से कम रखी गई है। आपको बता दें कि यह जानकारी गिज्मोचाइना की एक रिपोर्ट से मिली है।

Lava Yuva 2 Pro के स्पेसिफिकेशन

गिज्मोचाइना की रिपोर्ट में बताया गया है कि लावा यूवा 2 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का LCD डिस्प्ले है। पावर के लिए फोन में MediaTek Helio G37 चिपसेट के साथ 4GB RAM और 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके साथ ही 3GB वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट मिलता है।

कैमरा डिटेल

शानदार फोटोग्राफी के लिए मोबाइल फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13MP का प्राइमरी सेंसर और दो VGA लेंस हैं। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी और अन्य फीचर्स

लावा का नया फोन एंड्रॉइड 12 पर काम करता है। इसमें 5000mAh की बैटरी मौजूद है, जिसे USB टाईप-सी पोर्ट के जरिए चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा, डिवाइस में ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस और डुअल सिम स्लॉट जैसे फीचर दिए गए हैं।

कितनी है कीमत

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि मुंबई के दो ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर Lava Yuva 2 Pro को 8,499 रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा है। यह डिवाइस पर्पल, व्हाइट और ग्रीन कलर में उपलब्ध है। मगर कंपनी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर मोबाइल की लॉन्चिंग, कीमत या फीचर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

हाल ही में लॉन्च हुआ लावा ब्लेज का नया वेरिएंट

भारतीय स्मार्टफोन मेकर कंपनी लावा ने हाल ही में Lava Blaze 5G के नए 6GB RAM वेरिएंट को लॉन्च किया था। इस मॉडल की कीमत 11,499 रुपये है। इसमें 6.5 इंच का HD+ IPS डिस्प्ले दिया गया है। इसमें MediaTek Dimensity 700 चिपसेट और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है।

TRENDING NOW

फोटोग्राफी के लिए मोबाइल फोन में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ जैसे कनेक्टिविटी फीचर के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language