08 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Lava Yuva 2 Pro भारत में लॉन्च, 7999 रुपये वाले में फोन में प्रीमियम लुक देने की कोशिश

Lava Yuva 2 Pro भारतीय बाजार में लॉन्च हो गया है। इसकी कीमत 7999 रुपये है। इसमें प्रीमियम लुक देने के लिए बैक पैनल पर ग्लास फिनिश का इस्तेमाल किया है। साथ ही इसमें अधिकतम 7GB Ram मिलेगी, जिसमें 3Gb Virtual Ram है।

Published By: Rohit Kumar

Published: Feb 21, 2023, 01:38 PM IST

Lava Yuva 2 Pro

Story Highlights

  • Lava Yuva 2 Pro एक बजट फोन है।
  • 8000 रुपये से सस्ते फोन में 7GB तक रैम मिलेगी।
  • लावा के इस मोबाइल में 5000mAh की बैटरी दी है।

Lava ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसका नाम Lava Yuva 2 Pro है। इस फोन की शुरुआती कीमत 7999 रुपये है। इस मोबाइल में कंपनी ने प्रीमियम फिनिश देने के लिए बैक पैनल पर ग्लास फिनिश का इस्तेमाल किया गया है। इस स्मार्टफोन के मुख्य फीचर की बात करें तो इसमें 4Gb Ram मिलेगी और 3GB वर्चुअल रैम देखने को मिलेगी।

Lava के इस लेटेस्ट मोबाइल में 4GB RAM और 64GB स्टोरेज मिलेगी। इसकी कीमत 7999 रुपये है। इस प्राइस सेगमेंट में Redmi, Realme, Tecno और Infinix जैसे मोबाइल्स को टक्कर देगा। इस मोबाइल को Glass White, Glass Lavender और Glass Green में पेश किया जाएगा। इस मोबाइल के साथ Edtech platform Doubtnut भी मिलेगा, जो मुफ्त में 9 से 12वीं तक का स्टडी मैटेरियल देगा। लावा की ऑफिशियल वेबसाइट्स lavamobiles.com पर इसकी सेल शुरू हो चुकी है।

Lava Yuva 2 Pro के स्पेसिफिकेशन

Lava के इस बजट स्मार्टफोन में Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम एक्सपीरियंस करने को मिलेगा। इस हैंडसेट में MediaTek Helio G37 के साथ ऑक्टाकोर प्रोसेस दिया है, जिसकी क्लॉक स्पीड अधिकतम 2.3GHz होगी। साथ ही इसमें 5000mAh की बैटरी दी जाएगी। इस हैंडसेट में 6.5 इंच का HD+ Notch डिस्प्ले दिया है। इसमें ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन देखने को मिलेगा।

लावा फोन की अन्य खूबियां

लावा ने सेफ्टी के मद्देनजर साइड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है और इसमें चार्जिंग के लिए Type C Port का इस्तेमाल किया है। कंपनी का दावा है कि दो साल तक सिक्योरिटी अपडेट दिए जाएंगे।

TRENDING NOW

Lava Yuva 2 Pro का कैमरा सेटअप

Lava Yuva 2 Pro में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें प्राइमरी कैमरा 13MP AI ट्रिपल कैमरा है और सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का कैमरा दिया है। कंपनी ने कैमरे के साथ कुछ इनबिल्ट फीचर्स दिए हैं, जो DR, Night, Portrait, AI, Pro, Panorama, Slow Motion, Filters, GIF, Timelapse और Intelligent Scanning जैसे फीचर्स हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Rohit Kumar

Select Language