08 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Lava Storm 5G के खास फीचर्स और कीमत लीक, कंपनी ने कन्फर्म किए ये स्पेसिफिकेशन

Lava Storm 5G के खास फीचर्स और कीमत लॉन्च से पहले ही लीक हो गई है। कंपनी ने भी इसके कई टीजर वीडियो जारी किए हैं। फोन का डिजाइन भी सामने आ गया है।

Published By: Mona Dixit

Published: Dec 19, 2023, 12:31 PM IST

Lava Storm 5G

Story Highlights

  • Lava Storm 5G फोन 21 दिसंबर, 2023 को लॉन्च होने वाला है।
  • फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।
  • स्मार्चफोन कई कलर ऑप्शन में लॉन्च होगा।

Lava Storm 5G की लॉन्च डेट आ गई है। स्मार्टफोन इस हफ्ते भारत में आने वाला है। कंपनी ने हाल में इसकी लॉन्च डेट अनाउंस की है। इसके बाद ही लोकप्रिय टिप्स्टर ने स्मार्टफोन के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा कर दिया है। स्मार्टफोन की माइक्रो साइट ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर लाइव कर दी गई है। कंपनी ने फोन का टीजर वीडियो भी जारी किया है। इसमें फोन ग्रीन शेड में दिखाई दिया है। एक अन्य टीजर में फोन ब्लैक कलर में दिखा है। स्मार्टफोन के खास स्पेसिफिकेशन जैसे रैम, प्रोसेसर, कैमरा सेटअप की जानकारी सामने आ गई है। इसके अलावा, कीमत भी लीक हो गई है। आइये, डिटेल में जानते हैं।

Lava Storm 5G Lauch Date

Lava Storm 5G भारतीय बाजार में 21 दिसंबर, 2023 को लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके फोन की लॉन्च डेट अनाउंस की है।

फोन के स्पेसिफिकेशन लीक

लोकप्रिय टिप्स्टर Mukul Sharma ने अपने ऑफिशियल एक्स (ट्विटर) अकाउंट से ट्वीट कर फोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत का खुलासा किया है। ट्वीट के अनुसार, स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा, हैंडसेट 8GB RAM के साथ आएगा, जिसे 16GB तक बढ़ाया जा सकेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया जाएगा।

इतनी हो सकती है फोन की कीमत

फीचर्स के अलावा फोन की कीमत भी सामने आई है। टिप्स्टर की मानें तो फोन की कीमत 15000 रुपये से कम होगी। टिप्स्टर ने यह भी बताया है कि वह इस संबंध में और भी डिटेल जल्द शेयर करेंगे। इतना ही नहीं, उन्होंने फोन के बैक फोटो भी शेयर की है। इसमें फोन ब्लैक कलर का दिख रहा है।

कंपनी ने कन्फर्म किए ये फीचर्स

लावा द्नारा शेयर किए गए फोन के लेटेस्ट पोस्ट पर डिवाइस दिखा है। इससे यह भी कन्फर्म होता है कि इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप और LED फ्लैश मिलेगा।

कंपनी ने भी यह कन्फर्म कर दिया है कि फोन MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर के साथ आएगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language